'सपा-कांग्रेस लीडर नहीं लोडर बनाती है' राजभर के बयान से यूपी की राजनीति में खलबली
बसपा सुप्रीमो मायावती को बीजेपी के विधायक ने सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री बताया, जिसके लेकर प्रदेश की सियासत गरमाई हुई. इस मुद्दे पर जहां समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने एक सुर में भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है. इस बीच यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर की भी इस विवाद में एंट्री हो गई है. ओम प्रकाश राजभर ने भाजपा की तारीफ करते हुए दावा किया कि बीजेपी ने दलितों और पिछड़ों के नेताओं को बड़ा लीडर बनाया है लेकिन सपा हो बसपा और कांग्रेस पार्टी, ये दल सिर्फ लोडर बनाते हैं।