सपा नेता क़ादिर राणा यूपी पुलिस से भिड़े, ‘उंगली नीचे करके बात करो’, अकड़ दिखाने लगे !
सपा नेता क़ादिर राणा और जीएसटी अधिकारी के बीच बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल मेरठ से जीएसटी टीम क़ादिर राणा की फ़ैक्ट्री पर छापा मारने के लिए पहुंची थी लेकिन टीम के साथ ही मारपीट की गई। देखिये एक रिपोर्ट।