Advertisement

सपा विधायक ने योगी सरकार को चेतावनी, कहा-'मुस्लिमों की आबादी बढ़ी,तुम्हारा जाना तय'

अमरोहा से समाजवादी पार्टी के विधायक महबूब अली ने विवादित बयान दे दिया है। कार्यक्रम में आए लोगों को संबोधित करते हुए महबूब अली ने यूपी में मुस्लिमों की बढ़ती आबादी का हवाला देते हुए कहा की अब बीजेपी की सरकार के जाने का वक़्त आ गया है।
सपा विधायक ने योगी सरकार को चेतावनी, कहा-'मुस्लिमों की आबादी बढ़ी,तुम्हारा जाना तय'
साल 2027 के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की सत्ता में वापसी का ख़्वाब देख रहे समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व सीएम अखिलेश यादव भले ही जनता के मुद्दे को उठाकर केंद्र और प्रदेश की योगी सरकार को घेरने की कोशिश करते हो लेकिन बार-बार उनकी के पार्टी के नेता ऐसा विवादित बयान दे देते है जो अखिलेश यादव की मुश्किलों को बढ़ा देता है। अभी हाल ही में माफ़िया मुख़्तार अंसारी के भाई एवं ग़ाज़ीपुर लोकसभा से सपा सांसद अफ़जाल अंसारी ने 'गांजा'को लेकर विवादित बयान दिया था । इसको लेकर अभी बयानबाज़ी और विरोध का शोर अभी शांत हुआ भी नहीं था कि अब उनकी पार्टी के विधायक ने मुस्लिमों की बढ़ती 'आबादी' का हवाला देते हुए प्रदेश की योगी सरकार को उखाड़ फेंकने की चेतावनी दे डाली है। 


सपा विधायक का बयान 

दरअसल, उत्तर प्रदेश के बिजनौर में संविधान मानव स्तंभ दिवस पर आयोजित में शामिल होने पहुंचे। इस मौक़े पर अमरोहा से समाजवादी पार्टी के विधायक महबूब अली ने विवादित बयान दे दिया है। कार्यक्रम में आए लोगों को संबोधित करते हुए महबूब अली ने यूपी में मुस्लिमों की बढ़ती आबादी का हवाला देते हुए कहा की अब बीजेपी की सरकार के जाने का वक़्त आ गया है। अपनी बातों को रखते हुए विधायक इतने पर ही नहीं रुके उन्होंने ये भी कहा कि मुगलों ने देश में 800 साल राज किया, जब वो नहीं रहे तो तुम क्या रहोगे। इसके साथ हीं उन्होंने ये भी कहा कि इस सरकार में प्रदेश में क़ानून का राज बिलकुल ख़त्म हो गया है। वही उत्तर प्रदेश में साल 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी कार्यकर्ताओं को कमर कसने का संदेश देते हुए यह भी दावा किया कि "2027 में तुम जाओगे जरूर,हम ज़रूर आएँगे।"


बीजेपी विधायक ने किया पलटवार 

सपा विधायक महबूब अली के इस विवादित बयान पर बीजेपी की तरफ़ से विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने अपने एक्स एकाउंट पर महबूब अली का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि हिंदुओं को सपा विधायक महबूब अली की खुली भभकी  “मुस्लिम आबादी बढ़ गई,अब तुम्हारा राज खत्म हो जाएगा,2027 में तुम जाओगे, सत्ता में हम आएँगे”। 

गौरतलब है इन बयानों को देखकर एक सवाल ज़रूर उठता है कि  आख़िर सपा के ये नेता लगातार हिंदू और सनातन विरोधी बयान क्यों दे रहे है। क्या ये सारे बयान इनके व्यक्तिगत होते है या फिर किसी के इशारे पर इन्हें ये बयान देने पड़ते है। सच चाहे जो भी हो लेकिन इन बयानों का असर जनता के बीच होता है और शायद यही वजह है की हिंदुओ का झुकाव लगातार बीजेपी की तरफ़ बना हुआ है, क्योंकि जिस तरह PM मोदी हो या CM योगी दोनों ही मंदिरों में दर्शन और पूजा पाठ करते है वो हिंदू सनातन धर्म में आस्था रखने वाले लोगों को काफ़ी पसंद आता है। 
Advertisement

Related articles

Advertisement