Advertisement

साइकिल से जा रहे बुजुर्ग पर किया स्प्रे, पुलिस ने रील बनाने का भूत उतार दिया!

यूपी के झांसी में सोशल मीडिया पर रील बनाने के चक्कर में एक युवक ने 2 बुजुर्गों के मुंह पर स्प्रे मार दिया। युवक अपने दोस्त के साथ बाइक से आया और बुजुर्गों पर स्प्रे कर दिया। युवक ने इसका वीडियो बनाकर Instagram पर भी अपलोड किया। वीडियो के वायरल होने पर झांसी पुलिस एक्शन लिया और कार्रवाई करते हुए आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है।

Author
24 Sep 2024
( Updated: 11 Dec 2025
12:43 AM )
साइकिल से जा रहे बुजुर्ग पर किया स्प्रे, पुलिस ने रील बनाने का भूत उतार दिया!
सोशल मीडिया अब एक फीवर की तरह हो गया है। लोगों के दिमाग पर ये फीवर इस कदर चढ़ चुका है। जिसे उतारना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन सा लगने लगा है। आए दिन खुद को वायरल करने के चक्कर में लोग कुछ भी करते नजर आ रहें है। लोगों पर रील बनाने का बुखार ऐसा छाया है कि ये न तो पुलिस प्रशासन से डरते है, न कानून का खौफ रह गया है। कभी कभी तो इनको अपनी जान की भी परवाह नहीं होती। यूपी के झांसी से एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ जिसपर लोगों का गुस्सा फूट गया। लोग इस कदर इस वीडियो को देख बीफरे की युवक पर कानूनी कार्रवाई की मांग तक कर डाली। फिर क्या था वीडियो Yogi के यूपी से वायरल हुआ। तो योगी की पुलिस इलाज तो करेग ही। 


ये वीडियो देखिए, आप देख पा रहें होंगे की एक युवक बाईक पर बैठा ये रील बना रहा है। जिसमें वो चलते बाईक से एक साईकिल चलाते बुजुर्ग पर स्प्रे करता है। स्प्रे करने के बाद वो युवक बड़े ही आराम से आगे बढ़ जाता है। उधर वो बुजुर्ग व्यक्ति इस घटना से परेशान सा दिखता है। इस वीडियो को बनाकर युवक ने अपने instagram handle पर पोस्ट किया। जिसे देख युवक को नेटिजंस के critisizm का सामना करना पड़ा। वीडियो यूपी का है। यूपी के झांसी का। वीडियो को देख यूपी पुलिस एक्शन में आई और फिर जो हुआ उसकी चौतरफा तारीफ होने लगी। 

वीडियो वायरल हुआ और झांसी पुलिस ने जब एक्शन लिया। तब युवक जिसका नाम विनय यादव बताया जा रहा है। उसने फट से इस वीडियो को डीलीट कर दिया। हांलांकि पुलिस ने शाम होते होते आरोपि टुवक को गिरफ्तार कर लिया। उसके बाद इस रीलबाज युवक की पुलिस ने तबियत से इलाज किया। शाम में झांसी पुलिस ने अपने Official X Account पर मामले की जानकारी देते हुए एक पोस्ट किया। जिसमें युवक लड़खड़ाता हुआ चलता दिखाई पड़ा। आरोपी ने इसपर भी एक रील पोस्ट की और लिखा 'मेरे बुरे कर्मों की सजा मुझे मिली है। सभी से निवेदन है कि जिस तरह का काम मैने सोशल मीडिया पर किया है। कोई भी न करें।'  

इधर पुलिस ने इस मामले को लेकर पूरी जानकारी दी औऱ कहा कि इस संबंध में आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस के तरफ से की गई कार्रवाई पर आम लोगो ने खुशी जाहिर की और इसपर जमकर ट्वीट किया।
1- अत्यंत सराहनीय कार्य आप लोगों का ,बहुत-बहुत धन्यवाद आपका , ऐसे असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्यवाही का होना नितांत आवश्यक है।
2- बहुत बाडिया किया, उम्मीद है साइकिल सवार पूजनीय वृद्ध को भी आप ने सूचना दी होगी की न्याय हो गया है वरना व्यवस्था से विश्वास उठ जाता है आम आदमी का। ट्रैफिक पुलिस ढूंढ कर सूचना दे वृद्ध को।
3- सही से खातिरदारी करिएगा जिससे फिर खातिरदारी करने की आवश्यक न पड़े।
4- धन्यवाद झांसी पुलिस, पुलिस जब ऐसे त्वरित कार्यवाही करती है तो पुलिस के लिए इज्जत बढ़ जाती हैं।
5- Salute you 

खैर जिस तरह से योगी की पुलिस ने इस बदमाश की कमर तोड़ी है। उससे तो ये साफ है कि अब दोबारा ये ऐसी हरकत नहीं करेगा। इतना ही नहीं अब ये कार्रवाई लोगों को ये भी सिख देगी की मजाक हद तक ही अच्छा लगता है। आप योगी की पुलिस की इस कार्रवाई पर क्या कहेंगे। 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें