Advertisement

Starbucks के CEO ब्रायन निकोल हर रोज ऑफिस जाने के लिए करेंगे 1600 किलोमीटर का सफर तय

आम तौर पर नौकरी करने वाला कोई भी शख्स ये चाहेगा कि उनके घर से ऑफिस की दूरी नजदीक हो, कई बार लोग नौकरी के चक्कर में घर से दूर भी आ जाते हैं, ऑफिस के पास रहने के लिए जगह देखते है लेकिन स्टारबक्स के नए सीईओ ऐसा कुछ भी नहीं करने वाले बल्कि वो रोजाना 1600 किलोमीटर घर से ऑफिस का सफर तय करेंगे, और ये बात बिल्कुल सच और हैरान करने वाली है।
Starbucks के CEO ब्रायन निकोल हर रोज ऑफिस जाने के लिए करेंगे 1600 किलोमीटर का सफर तय
स्टारबक्स ने हाल ही में अपने नए CEO के नाम का ऐलान किया है जिनका नाम है ब्रायन निकोल, स्टारबक्स के एक्स सीईओ जो भारतीय मूल के हैं लक्ष्मण नरसिम्हन के पद छोड़ने के बाद ब्रायन निकोल यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।जैसे ही ब्रायन निकोल स्टारबक्स के नए सीईओ बने वैसे ही उनके नाम की चर्चा होने लगी, हालांकि ये आम बात है स्टारबक्स का नया CEO बनना और उसकी बात ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता लेकिन यहां तो चर्चा किसी और चीज को लेकर हो रही है, स्टारबक्स के नए सीईओ ब्रायन निकोल के घर से ऑफिस जाने वाली खबर ने सबको हैरान कर दिया है। जिसकी चर्चा सोशल मीडिया से लेकर हर तरफ हो रही है। 

आम तौर पर नौकरी करने वाला कोई भी शख्स ये चाहेगा कि उनके घर से ऑफिस की दूरी नजदीक हो, कई बार लोग नौकरी के चक्कर में घर से दूर भी आ जाते हैं, ऑफिस के पास रहने के लिए जगह देखते है लेकिन स्टारबक्स के नए सीईओ ऐसा कुछ भी नहीं करने वाले बल्कि वो रोजाना 1600 किलोमीटर घर से ऑफिस का सफर तय करेंगे, और ये बात बिल्कुल सच और हैरान करने वाली है। 

ये खबर खूब तेज़ी से वायरल हो रही है और लोग सोचने पर मजबूर हो रहे  हैं कि आखिर कोई 1600 किलोमीटर दूर सफर कर के ऑफिस कैसे जा सकता है वो भी हर रोज, घंटों सफर कर के इंसान थक जाता है तो काम कैसे हो पायेगा, तो आपको बता दें ब्रायन निकोल कैलिफोर्निया के न्यूपोर्ट में रहते हैं और उनका ऑफिस यानि कि स्टारबक्स का हेड क्वार्टर वाशिंगटन के सिएटल में है और इन दोनों शहरों के बीच की हवाई दूरी 1600 किलोमीटर है। जिसकी दूरी तय करने के लिए ब्रायन निकोल हवाई यात्रा करेंगे, वो अपनी कंपनी के जेट का इस्तेमाल करेंगे जिसका पूरा खर्चा कंपनी ही उठाएगी। 

बताया जा रहा है कि ब्रायन निकोल ने ये तरीका इसलिए अपनाया क्योंकि वो घर से दूर नहीं रहना चाहते हैं, उन्होंने कैलिफोर्निया शिफ्ट होने से मना कर दिया है, हालांकि स्टारबक्स हाइब्रिड पॉलिसी के तहत काम करती है तो  ब्रायन निकोल को हफ्ते में 3 दिन ऑफिस जाना होगा और काम करना होगा। और स्टारबक्स की इस पॉलिसी के तहत ही ब्रायन निकोल हफ्ते में तीन दिन जेट से हवाई सफर कर 1600 किलोमीटर दूर ऑफिस जायेंगे। 

वहीँ बात करें अगर स्टारबक्स के नए सीईओ ब्रायन निकोल की सैलरी को लेकर तो ख़बरों के मुताबिक उन्हें सालाना 1.6 मिलियन डाॅलर यानि कि भारतीय रुपयों में में 134,239,144 करोड़ रूपये की सालाना सैलरी मिलेगी और साथ ही 3.6 मिलियन डॉलर से लेकर 7.2 मिलियन डॉलर यानि कि भारतीय रूपये में 302,038,074 से लेकर 604,076,148 का बोनस भी मिलेगा। 
Advertisement
Advertisement