धामी सरकार का तगड़ा फैसला ! देखता रह गया पूरा देश !
जब जब बीजेपी के फायरब्रांड मुख्यमंत्रियों की बात होती है उनमें उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी का नाम ज़रूर लिया जाता है। साल 2021 में उत्तराखंड की कमान सँभालने वाले सीएम धामी ने एक से बढ़कर एक फ़ैसले लेकर उन सभी लोगों को करारा जवाब दिया जो कहते थे कि धामी सरकार नहीं चला पाएंगे। सीएम वो मुख्यमंत्री हैं जो AC कमरों में बैठकर सरकार चलाने वालों में से नहीं बल्कि ज़मीनी स्तर पर उतरकर काम करने वाले सीएम में से हैं। जो ये जानते हैं कि अगर चारधाम यात्रा की असली परेशानियां समझनी हैं तो श्रद्धालुओं के बीच में जाना होगा।
अगर प्रदेश की महिलाओं की समस्याओं को जानना है तो उनसे वार्तालाप करना होगा। अगर आम जन की समस्या जाननी है तो आम नागरिक बनकर कभी चाय की टपरी तो कभी मॉर्निक वॉक के वक़्त भी लोगों से रूबरू होना होगा। सिर्फ़ यही नहीं अस्पतालों में मरीज़ों से मुलाक़ात करने के लिए भी सीएम धामी अचानक पहुंच जाते हैं और फिर जो नजारा होता है उसे देखकर हर कोई भावुक हो जाता है। हाल ही में एक बार फिर ऐसा हुआ। दरअसल सीएम धामी ने कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए जानकारी दी और लिखा- जिला अस्पताल, चम्पावत पहुंचकर ₹5.18 करोड़ धनराशि से स्थापित CT स्कैन मशीन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मरीजों से मिलकर उनका कुशलक्षेम जाना एवं जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी किया। इस दौरान अधिकारियों को मरीजों को बेहतर से बेहतर ईलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने अपने अगले ट्वीट पर लिखा - जनपद में लगातार स्वास्थ्य सेवाओं में वृद्धि हो रही है। अब CT स्कैन मशीन संचालित होने के बाद लोगों को अन्य जनपदों के अस्पतालों में भाग-दौड़ नहीं करनी पड़ेगी। जिला अस्पताल में लगातार विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती की गई है तथा जिन चिकित्सकों/विशेषज्ञों की तैनाती नहीं हुई है, उनकी भी शीघ्र तैनाती की जाएगी। ये तो बात हुई स्वास्थ्य सेवाओं की, अगर आप सीएम धामी के ट्विटर पर और आगे जाकर देखेंगे तो आपको पता लगेगा कि कैसे उत्तराखंड में लगातार विकास हो रहा है।
एक और ट्वीट करते हुए पुष्कर सिंह धामी ने लिखा- आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में हमारा देश 'विकसित भारत' की संकल्पना साकार करने की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रहा है। देश में स्थापित होती विश्वस्तरीय अवस्थापना सुविधाएं इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है। देश में बेहतर एवं सुगम होती कनेक्टिविटी के क्रम में वंदे भारत एक्सप्रेस का स्लीपर वर्जन बनकर तैयार हो चुका है, टेस्टिंग प्रक्रिया पूरी होने के उपरांत यह अत्याधुनिक ट्रेन आमजन की यात्रा के लिए उपलब्ध होगी। ये पोस्ट बताते हैं कि सीएम धामी अपने राज में पूरे प्रदेश को कैसे चमका रहे हैं ?