टेटहुड पर मिली सफलता, 370 से भटके अब्दुल्ला पर बड़ी बात बोल गए वकील योगेश अग्रवाल
जम्मू कश्मीर के सीएम बनने के बाद उमर अब्दुल्ला को पहली ख़ुशख़बरी मिली है। पूर्ण राज्य की मांग LG मनोज सिन्हा ने मान ली है। जिसके बाद अब्दुल्ला से 370 पर सवाल हो रहा है। हालांकि वो ये मुद्दा नहीं उठाना चाहते हैं, ऐसे में वकील योगेश अग्रवाल ने उमर अब्दुल्ला पर बड़ी बात बोल दी है सुनिए।