Advertisement

अचानक Ajit Anjum से भिड़ गए पत्रकार Kumar Shreekant, खुलासों से मचा हड़ंकप

दो वरिष्ठ पत्रकार आपस में भिड़ गए। हम बात कर रहे हैं अजीत अंजुम और कुमार श्रीकांत की। कुमार श्रीकांत ने जिस तरह से अंजुम को लेकर खुलासा किया, उसने पत्रकार को ग़ुस्सा दिला दिया और उसके बाद जमकर बहसबाजी हुई।
अचानक Ajit Anjum से भिड़ गए पत्रकार Kumar Shreekant, खुलासों से मचा हड़ंकप
एक तरफ़ देश में लोकसभा चुनावों का शुभारंभ हुआ। 19 अप्रैल को पहले चरण के लिए 102 सीटों पर मतदान भी हुआ और दूसरी तरफ़ अचानक दो सीनियर पत्रकारों के बीच ऐसी लड़ाई शुरु हुई जिसने पत्रकारिता जगत की छिछालेदर कर दी। मसलन वो छोटे छोटे पत्रकार जो इन्हें देखकर सीखते हैं, आगे बढ़ते हैं अब इनका विवाद देख सिर पकड़कर बैठ गए हैं। आम लोगों के बीच जब ये लड़ाई पहुंची तो कौन सही कौन गलत के फेर में उलझ गए लेकिन इस बीच जिस तरह की भाषा का या मुझे कहना चाहिए कि जिस निम्न स्तर की भाषा कुमार श्रीकांत ने अजीत अंजुम के लिए इस्तेमाल की है उसकी कड़ी निंदा होनी चाहिए….इसी के साथ सवाल उनके उन So Called Facts पर भी उठने चाहिए जिनको अजीत ने पूरी तरह से नकार दिया।

अजीत ने तो फ़ैसला कर लिया है कि वो अब कुमार श्रीकांत को ना सिर्फ़ लीगल नोटिस भेजेंगे बल्कि कोर्ट कचहरी तक उनको चक्कर कटवाएंगे। ये पूरा विवाद शुरु कहां से हुआ ये आप जान लीजिए। एक Youtube Page है The Alternate Media….6 दिन पहले इस पेज पर एक वीडियो अपलोड होता है।वीडियो 43 मिनट 41 सेकेंड का है। इस वीडियो को अब तक 2 लाख लोग देख चुके हैं। वीडियो का थंब कहता है- Ajit Anjum की Newsroom रंगरलिया, Mercedes किसने और क्या छुपाने के लिए गिफ्ट की ? थंब में तो पहले तीन महिला एंकरों की फोटो भी लगी थी लेकिन बाद में उसे Blur करके उसपर विनोद कापड़ी चिपका दिए….नीचे टाइटल कहता है- Ajit Anjum Big Expose|Female news Anchors, Flats, Cars And PM modi| Yogi से दुश्मनी| China And News Click.

वीडियो में वरिष्ठ पत्रकार कुमार श्रीकांत ने अजीत अंजुम को लेकर ऐसी ऐसी बातें कही है कि सुनकर अच्छे अच्छों कि दिमाग़ चकरा जाए….ये समझ लीजिए क्या नहीं बोला गया वीडियो में अजीत का चरित्र हनन करने के लिए। यौन शोषण से लेकर न्यूज़रूम में इंटर्न से सोडा मँगवाकर शराब पीने का ज़िक्र…गाली देने से लेकर सीनियर्स की तरफ़ से जूते मारकर निकाले जाने का ज़िक्र और पता नहीं क्या क्या….

अब देखिए अजीत अंजुम की विचारधारा को लेकर बहुत सारे वीडियोज बनाते हैं….जिनमें उन्हें खूब कोसा जाता है….उनकी पत्रकारिता पर सवाल उठते हैं लेकिन अजीत इस तरफ़ ध्यान नहीं देते…लेकिन बात जब चरित्र पर आई तो कुमार श्रीकांत को उन्होंने कोर्ट में घसीटने तक की चेतावनी दे डाली है। अजीत अंजुम ने बकायादा इस पर एक वीडियो बनाकर अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की है। Copyright issue की वजह से हम आपको ना The Alternate MEdia पर कुमार श्रीकांत ने क्या कहा वो सुना सकते हैं और ना ही Ajit Anjum की बातें..लेकिन आप दोनो के Youtube Page पर जाकर इसे सुन सकते हैं….बाकि अजीत ने जवाब देते हुए अपने X पर जो लिखा वो सुन लीजिए….

"आप सभी दोस्तों के लिए एक सूचना. मेरे बारे में  बेहद घिनौने आरोपों के साथ एक वीडियो बनाया गया है . वीडियो बनाने वाले लोग एक समूह का हिस्सा हैं , जिन्हें मेरे जैसे लोगों का बोलना हज़म नहीं हो रहा है . मेरी आवाज़ बंद नहीं कर पा रहे हैं तो मेरे चेहरे पर झूठे आरोपों की कालिख पोतकर मेरी छवि ख़राब करने में जुट गए हैं . उस वीडियो में गायत्री देवी नाम की महिला बतौर एंकर हैं और कुमार श्रीकांत नाम का कोई शख़्स है .  दोनों ने मेरे ख़िलाफ़ बेहद घटिया और आपत्तिजनक बातें कहते हुए एक वीडियो अपने चैनल पर अपलोड किया है . ऐसे आरोप लगाए गए हैं , जिनका सच से दूर -दूर तक कोई वास्ता नहीं . 
मैंने वीडियो बनाने वालों को क़ानूनी नोटिस भेज दिया और अब कोर्ट में मुक़दमा लड़ने की तैयारी कर रहा हूँ .

कोर्ट में उन्हें घसीटने के लिए मुझे जो भी करना पड़ेगा , मैं करुंगा . हज़ारों -लाखों दर्शकों का मुझ पर भरोसा है . उनके दम पर मैं अपनी बात कहता हूँ . उनके दम पर ही ये मुक़दमा भी लड़ूँगा . वीडियो बनाने वालों की बातें सुनकर आप समझ जाएँगे कि ये लोग किस विचार और किस पक्ष के हैं . आप मेरी या मेरे विचारों की जितनी आलोचना करना चाहते हैं , करिए . मैं उसकी परवाह नहीं करता लेकिन अगर कोई नीचता की हद तक जाकर मेरी चरित्र हत्या करने की कोशिश करेगा तो जवाब भी दूँगा और मुक़दमा भी लड़ूँगा . अपनी बात मैंने विस्तार से अपने वीडियो में कह दी है . आप चाहें तो देखकर समझ सकते हैं कि वीडियो बनाने वालों ने कैसे नीचता की हद तक जाकर मेरे ख़िलाफ़ अनाप -शनाप बातें की है . नीचे लिंक भी है . 

1-दावा -मेरा नाम अजीत कुमार झा बताया गया
तथ्य - मेरे परिवार में किसी का सरनेम झा नहीं है
2. दावा -मैं बिहार के भागलपुर का रहने वाला हूँ
तथ्य- मैं आज तक भागलपुर नहीं गया
3. दावा - मैं नोएडा के 146 सेक्टर में करोड़ों के पेंट हाउस में रहता हूँ ।
तथ्य - बिल्कुल ग़लत . मैं नोएडा में नहीं रहता हूँ
4. दावा -पंजाब के किसी आदमी ने मुझे मर्सिडीज़ की एसयूवी गिफ़्ट की
तथ्य -बिल्कुल ग़लत . मेरे पास ऐसी कोई मर्सिडीज़ नहीं है .
दावा -मेरे पास मर्सिडीज़ समेत तीन गाड़ियाँ हैं
तथ्य -बिल्कुल ग़लत . मेरे पास न मर्सिडीज़ है , न तीन गाड़ियाँ
5. दावा -बेगूसराय और भागलपुर में मेरे पास ज़मीनें हैं .
तथ्य -मैं जीवन में आज तक भागलपुर गया ही नहीं . एक इंच भी ज़मीन मेरे या मेरे परिवार के किसी भी सदस्य के पास भागलपुर में नहीं है . बेगूसराय में अगर कुछ है भी तो पुश्तैनी .
6. दावा- नोएडा में तीन फ़्लैट हैं .
तथ्य -मेरे पास नोएडा में एक भी फ़्लैट नहीं है .  पूरे एनसीआर में मेरे पास सिर्फ़ एक फ़्लैट है ,जिसमें मैं रहता हूँ .
7. दावा -मुझे जॉर्ज सोरोस और न्यूज़ क्लिक ने मुझे फंड किया .
तथ्य -मैंने न्यूज़ क्लिक के लिए एक दिन भी न तो काम किया है . न ही कभी फंड लिया . जॉर्ज सोरोस का नाम तो सोशल मीडिया से ही सुना है . मैंने आज तक कहीं से कोई फंड नहीं लिया है .
8. दावा -मुझे हिमाचल और एमपी कवरेज के लिए कांग्रेस ने फंड किया
तथ्य -बिल्कुल बकवास . मुझे यूट्यूब से इतने पैसे मिलते हैं कि मैं अपनी टीम के साथ कवर कर पाता हूँ .
9. दावा -हिमाचल कवरेज के लिए कांग्रेस ने मुझे फंड किया .
तथ्य -मैंने हिमाचल चुनाव कवर ही नहीं किया . फंड की बात बकवास है.
10 दावा -यूपी कवरेज के लिए मुझे समाजवादी पार्टी ने फंड किया
तथ्य - बिल्कुल ग़लत . अब कोर्ट में इन आरोपों को साबित करना होगा .
10. दावा - अभिसार शर्मा ने मेरे चैनल पर शुरु में कुछ वीडियो किए , बाद में मेरे चैनल के लिए काम करना बंद कर दिया ।
तथ्य -अभिसार ने मेरे चैनल पर एक भी वीडियो नहीं किया .
11. दावा - न्यूज़ 24 में एडिटर रहते मैं न्यूज़रुम में शराब पीता था और लड़कियों से सोडा मँगवाता था .
तथ्य - मुझे जानने वाले मेरे दुश्मन भी जानते हैं कि मैं शराब पीता ही नहीं .
और भी बहुत सी बातें कही गई है,  जो बेहद अपमानजनक है . ये न सिर्फ़ मेरी चरित्र हत्या की कोशिश है और उन तमाम महिला एंकर्स और लड़कियों का अपमान है , जिन्होंने मेरे साथ काम किया है .

मेरे वीडियो का लिंक 

इसी के साथ अजीत अंजुम ने अपनी वीडियो का लिंक शेयर कर दिया है… दो वरिष्ठ पत्रकारों में ज़बरदस्त बहस की चर्चा लगभग हर प्लेटफ़ॉर्म पर हो रही है….आपके हिसाब से कौन सही और कौन ग़लत….कमेंट सेक्शन में अपनी राय हमें जरुर दें।
Advertisement

Related articles

Advertisement