BJP को घेरने चले AAP वालों को Sudhanshu Trivedi ने सिखा दिया सबक, Atishi को भी मिला जवाब
बीजेपी से राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने अरविंद केजरीवाल ( Arvind Kejriwal ) पर जमकर निशाना साधा है और यहां तक कह दिया है कि केजरीवाल का हाल वही है। जैसे कहावत है चोर मचाए शोर और उल्टा चोर कोतवाल को डांटे, जी हां, सुधांशु त्रिवेदी ने NMF News को दिए Interview में केजरीवाल पार जमकर निशाना साधा है और मालीवाल मारपीट मामले को मुद्दा बनाकर उनपर जमकर हमला किया है ।
सुधांशु त्रिवेदी ने साफ तौर पर केजरीवाल को ही स्वाति मालीवाल मामले में जमकर घसीटा है और कह रहें है कि, सबकुछ उनके ही आवास पर एक महिला राज्यसभा सांसद के साथ हुआ । मारा पीटा गया और वो आरोप हमपर लगा है, गजब बात है, सुधांशु त्रिवेदी के ये बातें निश्चित तौर पर अरविंद केजरीवाल और उनके समर्थकों को चुभ जाएंगी ।गौरतलब है कि, राजसभा सीट छोड़ने को लेकर हुए विवाद के चलते स्वाति मालीवाल को केजरीवाल के पूर्व पीए विभव कुमार ने मारा पीटा। जिसके बाद से ही हंगामा मचा हुआ है, मालीवाल लगातार इस मुद्दे पर बात कर रही है और बता रही है कि क्या कुछ उनके साथ हुआ है ।
लेकिन AAP के और नेता मालीवाल पर ही निशाना साध रहें है और उन्हें बीजेपी का एजेंट बता रहें है।जिसके बाद बीजेपी संसद सुधांशु त्रिवेदी ने इंटरव्यू के दौरान केजरीवाल और मालीवाल मामले में खुलकर बात की और पूरी आम आदमी पार्टी को करारा जवाब देते हुए ठीक से समझा दिया की मामला क्या है।