चुनाव के नतीजों पर Sunil Lehri ने दिया ऐसा बयान, Modi - Shah सुनते रह जाएँगे
लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजें सामने आ गए हैं, जहां नरेंद्र मोदी की एनडीए सरकार को 543 सीटों में से 292 सीटें हासिल हुईं, वहीं इंडिया गठबंधन सरकार को 234 सीटें मिली हैं। सामने आए नतीजों से जहां कुछ लोग नज़र आ रहे हैं, वही कुछ लोग सामने आए नतीजों से निराश हैं। इस बार के नतीजों ने हर किसी को हैरान कर दिया है, उम्मीद की जा रही थी की बीजेपी 400 पार जाएगी, लेकिन ऐसा ही नहीं हुआ। वहीं अब रामानंद सागर की रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी ने चुनाव के नतीजों पर प्रतिक्रिया दी है।
Sunil Lehri : लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजें सामने आ गए हैं, जहां नरेंद्र मोदी की एनडीए सरकार को 543 सीटों में से 292 सीटें हासिल हुईं, वहीं इंडिया गठबंधन सरकार को 234 सीटें मिली हैं। सामने आए नतीजों से जहां कुछ लोग नज़र आ रहे हैं, वही कुछ लोग सामने आए नतीजों से निराश हैं । इस बार के नतीजों ने हर किसी को हैरान कर दिया है, उम्मीद की जा रही थी की बीजेपी 400 पार जाएगी, लेकिन ऐसा ही नहीं हुआ । वहीं अब रामानंद सागर की रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले Sunil Lehri ने चुनाव के नतीजों पर प्रतिक्रिया दी है । साथ ही उन्होंने दो लोगों को लेकर ख़ुशी भी ज़ाहिर की है।
दरअसल सुनील लहरी ने चुनाव के नतीजों को लेकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिंसमे वो चुनाव के नतीजों पर निराशा ज़ाहिर करते दिखे हैं।
सुनील लहरी ने कहा की - "जय श्री राम। इलेक्शन के रिजल्ट देखकर बहुत निराशा हुई। इसीलिए मैं कहता था कि वोट दो, वोट दो। लेकिन किसी ने नहीं सुना। अब गठबंधन की सरकार बनेगी। क्या ये गठबंधन की सरकार पांच साल सही से चल पाएगी? सोचिए।।"
तो देखा आपने सुनील लहरी ने लोगों को ये याद दिलाया है की उन्होंने ज़्यादा से ज़्यादा वोट देने की अपील की थी, हालाँकि कई लोगों ने वोट नहीं दी अब गठबंधन की सरकार बनेगी। चुनाव के नतीजों पर प्रतिक्रिया देने के बाद सुनील लहरी ने अरूण गोविल और कंगना रनौत के जीतने पर बधाई भी दी। सुनील लहरी ने कहा की - "मुझे इस बात की खुशी है कि दो ऐसे लोग हैं जिन्हें मैं बहुत पसंद करता हूं। दोनों के दोनों इलेक्शन जीते हैं। एक कंगना रनौत जी, जो नारी शक्ति का स्वरूप हैं। मंडी से इलेक्शन जीती हैं। और दूसरा मेरे बड़े भाई समान अरुण गोविल जी। मेरठ से इलेक्शन जीते हैं। दोनों को मेरी तरफ से बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं। जय श्री राम।'
बता दें कि सुनील लहरी ने इसके अलावा एक पोस्ट भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा - "चुनाव के परिणाम देखकर बहुत ज्यादा निराशा हुई, एक तो मतदान कम और ये परिणाम । लेकिन एक बात की खुशी हुई मेरे दो पसंदीदा लोग चुनाव जीते । दोनों को ढेर सारी बधाई।"
बात करे कंगना रनौत और अरूण गोविल की तो दोनों ने ही इसी साल बीजेपी जाइन की है, कंगना रनौत को पीएम मोदी ने हिमाचल की मंडी सीट से चुनावी मैदान में उतारा था, कंगना के लिए प्रचार करने पीएम मोदी से लेकर यूपी के सीएम योगी हिमाचल प्रदेश पहुँचे थे। दोनों ने कंगना की जमकर तारीफ़ भी की थी, कंगना जब मंडी में रैलियाँ कर रही थीं ,तब कांग्रेस ने एक्ट्रेस पर जमकर विवादित बयान दिए थे। कभी कहा गया की मंडी में क्या भाव चल रहा है, तो कभी कहा गया की कंगना जिन मंदिरों में गई उन्हें साफ़ करना चाहिए। कंगना रनौत को हल्के में लेने की गलती करने वाली कांग्रेस को ज़ोर का झटका लगा है। कंगना रनौत ने कांग्रेस के विक्रमादित्य को करारी मात दी है। कंगना रनौत ने 537022 वोटों से जीत हासिल की और 74755 वोट से कांग्रेस नेता विक्रमादित्य को करारी शिकस्त दे दी। वहीं बात करें टीवी पर भगवान राम का किरदार निभाने अरूण गोविल की तो बीजेपी ने उन्हें यूपी की मेरठ सीट से चुनावी मैदान में उतरा था। अरुण गोविल 546469 वोटों से जीते और सपा नेता सुनीता वर्मा को 10585 वोट से हरा दिया।
बताते चलें की कंगना और अरूण गोविल ने चुनाव को लेकर जमकर मेहनत की थी, खूब रैलियाँ थी, यही वजह है की दोनों ने भारी मतों ने जीत दर्ज की है। बता दें कि अरूण गोविल की भी लोगों में अच्छी ख़ासी fan following है । लोगों में उनकी छवि भगवान राम की ही बनी हुई है । यही वजह है की वो वोटरों को लुभाने में कामयाब हो पाए। वैसे जिस तरह से सुनील लहरी ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है ।