Bhagwant Mann को Sunita Kejriwal सिखाएंगी सबक? Punjab में होगा अबतक का सबसे बड़ा खेल?
कभी ख़बर आती है कि भगवंत मान से सीएम केजरीवाल नाराज़ हैं, कभी ख़बर आती है कि सुनीता केजरीवाल पंजाब में प्रचार करेंगी...समझ से परे है कि अगले कुछ दिनों में AAP में क्या खेल होने जा रहा है ?
एक वक़्त था जब अनुरंजन झा आम आदमी पार्टी वालों से जरुर जुड़े हुए थे। केजरीवाल, संजय सिंह, कुमार विश्वास, मनीष सिसोदिया के साथ आंदोलन के शुरुआती दिनों में बहुत मेहनत करते थे, लेकिन जनाब को जैसे ही इन आम आदमियों की असलियत पता चली।ये जनाब तो तुरंत पतली गली से निकल लिए। अनुरंजन झा पत्रकारिता जगत का बहुत जाना पहचाना नाम है। साथ ही लेखक भी हैं जिन्होंने रामलीला जैसी किताब लिखी है।
आम आदमी पार्टी और केजरीवाल के लिए ये भाषा सिर्फ़ अनुरंजन झा ही इस्तेमाल नहीं कर रहे बल्कि आप एक एक करके उन सारे दिग्गजों के बयान उठाकर देख लीजिए जो कभी केजरीवाल के साथ हुआ करते थे। अरे कुमार विश्वास ने तो खुले तौर पर चुनौती दे दी थी कि खालिस्तान के विरोध में नारा लगाकर दिखा दे।लेकिन नहीं लगाया केजरीवाल ने…खैर, अब अनुरंजन झा की बात पर अगर भरोसे करें तो नई पार्टी बनेगी जिसका नाम होगा असली आम आदमी पार्टी…
अब देखिए इसी बीच ख़बर आई है कि बतौर स्टार प्रचारक सुनीता केजरीवाल पंजाब में प्रचार करेंगी। लोकसभा चुनावों के लिए पंजाब में सुनीता केजरीवाल प्रचार अभियान की कमान संभालेंगी। तीन लोकसभा क्षेत्रों के लिए वो मैदान में उतरेंगी जिसमें लुधियाना, जालंधर और अमृतसर शामिल है। अब सुनीता मैदान में होंगी तो ज़ाहिर है सीएम भगवंत मान भी उनके साथ होंगे लेकिन अदंरखाने सब कुछ ठीक नहीं होने की ख़बर है।
सूत्रों के हवाले से ख़बर है कि 9 और 10 मई को सुनीता पंजाब में होगी और ये एक संदेश होगा पूरी पार्टी को मैसेज देने का कि पार्टी में केजरीवाल के बाद अगर कोई है तो वो सुनीता केजरीवाल ही हैं, कोई इस ग़लतफ़हमी में ना रहे कि केजरीवाल के बाद दूसरे नंबर पर वो है। बहरहाल, देखना दिलचस्प रहेगा की जब भगवंत मान की मौजूदगी में सुनीता केजरीवाल किस तरह से प्रचार करती हैं, फ़िलहाल आपका इस ख़बर पर क्या कहना है कमेंट करके अपनी राय हमें जरुर दें।