अडानी पर मोदी को फंसा रहीं सुप्रिया की तगड़ी बेइज़्ज़ती !
अडानी को लेकर पीएम मोदी से अमेरिका में सवाल हुआ तो उन्होंने जो जवाब दे दिया लेकिन सुप्रिया श्रीनेत को शायद जवाब समझ नहीं आया तभी तो वो तंज कसती हुईं नज़र आई हैं।

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भले ही फ़्रांस और अमेरिका का विदेशी दौरा ख़त्म कर लौट चुके हैं, लेकिन राष्ट्रपति ट्रंप के साथ उनकी बात, उनकी मुलाक़ात और वहां से सामने आये वीडियो ये साबित करने के लिए काफ़ी हैं कि ट्रंप और मोदी के बीच की दोस्ती वक़्त के साथ और बढ़ी ही है, भले ही भारत में बैठकर कुछ भी नैरेटिव फैलाया गया हो लेकिन मोदी को देखते ही जिस तरह से ट्रंप ने गले लगा लिया, उसे झुठलाया नहीं जा सकता है।
सिर्फ़ यही नहीं पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप ने साथ में बक़ायदा एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस की जिसमें कई सवालों के जवाब दिये। इन्हीं में से एक सवाल अड़ानी को लेकर हो गया। पीएम मोदी से एक पत्रकार ने अड़ानी को लेकर सवाल पूछा गया कि क्या आपने इस बारे में ट्रंप से इस बारे में डिस्कस किया ? इसके जवाब में पीएम मोदी ने जवाब देते हुए कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है, ये व्यक्तिगत मामला है और ऐसे व्यक्तिगत मामलों के लिए ना दो देश मिलते हैं ना बात करते हैं।
एक तरफ़ पीएम का ये जवाब आया तो जैसे सुप्रिया श्रीनेत को तो मौक़ा मिल गया सरकार को घेरने का और वो भी अपने पसंदीदा मुद्दे यानि अड़ानी के बहाने। तभी तो पीएम का बयान शेयर कर सुप्रिया ने X पर लिखा- नरेंद्र मोदी जी से अमेरिका में पत्रकार ने अडानी पर सवाल क्या पूछा - साहब के चेहरे का तो रंग ही उड़ गया! जवाब में बोले - ये वक्तिगत मामला है। भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप व्यक्तिगत मामला है????
सुप्रिया के इस पोस्ट पर एक यूजर ने उन पर बड़े इत्मिनान से तंज कसा और लिखा- कहां सुप्रिया अडानी पर अटकी हो और POTUS PM की चेयर लगा रहे हैं, तुम चमचे एक गधे की दरी नहीं बिछा पा रहे हो, हालांकि ऐसी भाषा का इस्तेमाल क़तई नहीं होना चाहिये लेकिन फिर भी यूज़र ने किया है। इसी के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें राष्ट्रपति ट्रंप मोदी के लिए कुर्सी खींच रहे हैं।
तो वहीं एक दूसरे यूज़र ने लिखा- पुराना हो गया अब कुछ नया लाओ दम बचा नहीं इस मुद्दे में। लोग बोर हो रहे हैं। अपने नेता से कुछ बुलवा दो। बहुत दिन हुए हंसे अब। तो वहीं एक और यूज़र ने लिखा- Ek dum sateek jawaab diya hai unhone, Pappu ki tarah nahi ki Poverty is just a state of mind bol kar chal deta hai
अड़ानी के बहाने पीएम मोदी को घेरने चलीं सुप्रिया अपनी ही बेइज़्ज़ती करवा बैठी हैं।