Modi विरोध में उतरीं Supriya Shrinate ने J&K पर बोला सबसे बड़ा 'झूठ'
जब संसद में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर अपनी बात रखने आए। इस दौरान पीएम मोदी जहां विपक्ष पर धुआंधार प्रहार कर रहे थे। तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेसी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत जम्मू कश्मीर के मसले पर मोदी को घेरने में जुटी हुई थीं। लेकिन जल्द ही उनके मोदी विरोधी एजेंडे की पोल खुल गई ।
Supriya Shrinate : कांग्रेस नेता राहुल गांधी को जनजनायक बताने वालीं कांग्रेसी प्रवक्ता Supriya Shrinate दिन रात सोशल मीडिया पर मोदी विरोधी एजेंडा चलाती रहती हैं। इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया ।जब संसद में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर अपनी बात रखने आए । इस दौरान पीएम मोदी जहां विपक्ष पर धुआंधार प्रहार कर रहे थे। तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेसी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत जम्मू कश्मीर के मसले पर मोदी को घेरने में जुटी हुई थीं।लेकिन जल्द ही उनके मोदी विरोधी एजेंडे की पोल खुल गई ।
दरअसल राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान नेता विपक्ष राहुल गांधी। और अखिलेश यादव ने मोदी सरकार पर प्रहार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। हर मुद्दे पर दोनों नेताओं ने मोदी सरकार को खूब घेरा । लेकिन ये तो सिर्फ ट्रेलर था। ट्रेलर। असली पिक्चर तो पीएम मोदी ने दिखाई। जब तमाम मुद्दों पर कांग्रेस ही नहीं। पूरे विपक्ष को उधेड़ कर रख दिया। इसी दौरान जब कश्मीर के मसले पर पीएम मोदी ने बोलना शुरू किया तो। अनुच्छेद 370 से लेकर पत्थर बरसाने तक। तमाम मुद्दों पर कांग्रेस की बखिया उधेड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
जम्मू कश्मीर के मसले पर पीएम मोदी ने कांग्रेस को उधेड़ना शुरू किया तो। पार्टी की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत को शायद बर्दाश्त नहीं हुआ। इसीलिये जब मोदी के खिलाफ एजेंडा चलाने के लिए कुछ नहीं मिला तो। यही आरोप लगाने लगीं कि। जम्मू कश्मीर की बात कर रहे हैं नरेंद्र मोदी, बस दो सवाल, आपके शपथ लेते ही जम्मू में 3 आतंकी हमले हुए, उसपर कब बोलियेगा? श्रीनगर, बारामूला, अनंतनाग-राजौरी से भागे क्यों, चुनाव क्यों नहीं लड़ पाए?
9 जून को जब नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार सत्ता संभालने के बाद प्रधानमंत्री पद की शपथ ले रहे थे। उसी दिन जम्मू में वैष्णो देवी के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की बस पर आतंकी हमला हो गया था। जिनमें कई श्रद्धालुओं की जान चली गई थी। इसी हमले को लेकर सुप्रिया श्रीनेत पीएम मोदी पर सवाल उठाते हुए कहने लगीं कि। जम्मू कश्मीर की बात कर रहे हैं नरेंद्र मोदी, जम्मू में हुए आतंकी हमले पर कब बोलेंगे ।
पीएम मोदी पर ये आरोप लगाने वालीं कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत शायद ये बात भूल गईं कि। आतंकी हमले के ग्यारह दिन बाद ही बीस जून को खुद पीएम मोदी जम्मू कश्मीर गये थे। और आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए कहा था कि। जो आतंकी वारदात हुई है उन्हें सरकार ने बहुत गंभीरता से लिया है। मैं आपको भरोसा देता हूं कि जम्मू कश्मीर के दुश्मनों को सबक सिखाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।
पीएम मोदी का ये बयान बता रहा है कि जम्मू के रियासी में श्रद्धालुओं पर हुए हमले के बाद से ही एक पल भी मोदी सरकार चैन से नहीं बैठी। लगातार एक्शन में रही। खुद गृहमंत्री अमित शाह ने इस मामले में ताबड़तोड़ एक्शन लिये। और लगातार बैठकें भी लीं। लेकिन इसके बावजूद कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने आरोप लगाते हुए कह दिया। जम्मू कश्मीर की बात कर रहे नरेंद्र मोदी, जम्मू में हुए आतंकी हमले पर कब बोलेंगे। इसी बात से समझ सकते हैं कि मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस किस तरह से एजेंडा चला रही है।