Modi-Meloni की दोस्ती से चिढ़ीं Supriya Shrinate तो वहीं Pakistan ने क्या कहा
दुनिया के तमाम नेताओं के बावजूद पीएम मोदी को सेंटर प्वॉइंट में खड़े होने के लिए जगह दी गई।तो वहीं खुद मेजबान देश इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने पीएम मोदी के साथ सेल्फी भी ली ।जो बताता है भारत और इटली के रिश्ते कितने मजबूत हैं । लेकिन हैरानी की बात तो ये है कि इटली और भारत के मजबूत रिश्ते शायद कांग्रेस को बर्दाश्त नहीं हो रहे हैं। इसीलिये कांग्रेस अब मोदी और मेलोनी की सेल्फी का मजाक उड़ा रही है। तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान में इसी सेल्फी को दो ताकतवर देशों के मजबूत रिश्ते के तौर पर देखा जा रहा है ।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सत्ता संभालने के बाद दुनिया के तमाम देशों के साथ भारत के रिश्ते कितने मजबूत हुए हैं। इसका सबूत देखना है तो पीएम मोदी के इटली दौरे को देख लीजिये। जहां जी सेवन की बैठक में शामिल होने के लिए अमेरिका। फ्रांस ।कनाडा। ब्रिटेन जैसे दुनिया के तमाम ताकतवर देश आए थे। लेकिन इसके बावजूद जितना सम्मान भारत को मिला। उतना सम्मान शायद ही किसी देश के नेता को मिला होगा। क्योंकि दुनिया के तमाम नेताओं के बावजूद पीएम मोदी को सेंटर प्वॉइंट में खड़े होने के लिए जगह दी गई। तो वहीं खुद मेजबान देश इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने पीएम मोदी के साथ सेल्फी भी ली। जो बताता है भारत और इटली के रिश्ते कितने मजबूत हैं। लेकिन हैरानी की बात तो ये है कि इटली और भारत के मजबूत रिश्ते शायद कांग्रेस को बर्दाश्त नहीं हो रहे हैं। इसीलिये कांग्रेस अब मोदी और मेलोनी की सेल्फी का मजाक उड़ा रही है। तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान में इसी सेल्फी को दो ताकतवर देशों के मजबूत रिश्ते के तौर पर देखा जा रहा है।
दरअसल कुछ ही दिनों पहले इटली में हुई जी सेवन की बैठक में वैसे तो। दुनिया के तमाम बड़े देश आए थे। लेकिन सबसे ज्यादा भौकाल भारत का देखने को मिला। जो इस जी सेवन का हिस्सा भी नहीं है। लेकिन इसके बावजूद पीएम मोदी इटली में छाए रहे। कभी सेंटर प्वॉइंट वाली फोटो की वजह से। तो कभी पीएम मोदी और पीएम जॉर्जिया मेलोनी की केमेस्ट्री को लेकर। क्योंकि मोदी और मेलोनी की झलक दुनिया के तमाम नेताओं से अलग नजर रही थी। जिसकी गवाह है ये सेल्फी।
मोदी और मेलोनी की ये सेल्फी बता रही है भारत और इटली के बीच कितने मजबूत संबंध हैं। लेकिन लगता है ये बात कांग्रेस नेताओं को समझ में नहीं आ रही है। इसीलिये कांग्रेसी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने सोशल मीडिया पर छाए मेलोडी हैशटैग से इस कदर बौखला गईं कि। यहां तक कह दिया कि ।
"नरेंद्र मोदी इटली गये क्यों थे?, हम G7 के मेम्बर देश नहीं हैं, राष्ट्राध्यक्षों से कोई बड़ी मीटिंग नहीं थी, कोई बड़े संधि या सौदे नहीं हुए, कहीं कोई वक्तव्य या भाषण नहीं दिया और अब तो ‘यूक्रेन डिक्लेयरेशन’ से भी दूर रहने का फैसला कर लिया, तो क्या हर लीडर के गले पड़ने और सेल्फी खिंचवाने गये थे? या खण्डित जनादेश से देश का ध्यान भटकाने गए थे? और हां - यह Melodi बकवास बंद होनी चाहिए, मोदी 74 वर्ष के विवाहित पुरुष हैं, उम्र में 27 साल छोटी मेलोनी उनकी बेटी की उम्र की हैं, कुछ नहीं तो मोदी की पत्नी के आत्मसम्मान की तो इज्जत करो, हद कर दी है"।
सुप्रिया श्रीनेत का ये ट्वीट देख कर आप समझ गये होंगे कि राहुल गांधी के ननिहाल इटली से आई ये तस्वीर देख कर वो किस कदर भड़की हुई हैं। उन्हें इस तस्वीर में इटली और भारत के बीच मजबूत रिश्ते की बजाए कुछ और दिखाई दे रहा है। इसीलिये पीएम मोदी की पत्नी की बात करने लगीं। शायद सुप्रिया श्रीनेत यहीं तक सोच सकती थीं ।इसीलिये ऐसी बातें लिखीं। तो वहीं कवि कुमार विश्वास को मोदी और मेलोनी की तस्वीर में भारत इटली के मजबूत रिश्ते नजर आए। इसीलिये उन्होंने इस सेल्फी पर लिखा। Love and Respect from India
तो वहीं दूसरी तरफ जिस पाकिस्तान को हम दुश्मन समझते हैं। वो भी मोदी और मेलोनी की इस सेल्फी में भारत और इटली के मजबूत रिश्ते देख रहा है। तभी तो पाकिस्तानी यूट्यूबर शुएब चौधरी ने इस सेल्फी पर कहा।
"भारत के नेता दुनिया में कहीं भी जाते हैं तो उनको काफी अहमियत मिलती है, दुनिया में हर जगह उनको पहली लाइन में खड़ा किया जाता है लेकिन पाकिस्तान के नेता कहीं आखिर में दिखते हैं, इस वक्त इटली में मोदी और मेलोनी की तस्वीरें चर्चा में हैं तो इससे पहले जी 20 में भी दोनों की केमिस्ट्री कमाल की थी, आखिर क्यों भारत को दुनिया में अहमियत मिलती है "
पाकिस्तानी यूट्यूबर शुएब चौधरी के इस सवाल पर पाकिस्तानी आसिम भट्ट ने कहा कि "भारत ने ये सम्मान बीते कुछ दशकों में कमाया है ना कि उनको ये किसी ने भीख में दिया है, दूसरी ओर पाकिस्तान के नेताओं की तरह अगर कर्ज ही मांगोगे तो फिर वही होगा जो उनके साथ होता है, पाकिस्तान की निगाह सिर्फ और सिर्फ कर्ज पर है लेकिन भारत ने कमाई करके खुद को बढ़ाया है, पाकिस्तानी कौम में बेवजह की अकड़ है और इनका बर्ताव भी खराब है, ऐसा नहीं कि पाकिस्तान कोई पागल है या कम दिमाग हैं, ये लोग भी होशियार हैं लेकिन कई बार बेवजह का श्रेष्ठता भाव इनको ले डूबता है, वहीं भारतीय समय को ज्यादा होशियारी से पहचानते हैं और मौकों को भुनाकर आगे बढ़ते हैं, अगर पाकिस्तानी सरकार थोड़ा ध्यान दे और लोगों को बढ़ने का मौका दे तो ये देश भी आगे बढ़ सकता है "।
एक तरफ पाकिस्तान के लोग हैं। जो ये बात बेहतर तरीके से समझते हैं कि मोदी और मेलोनी की ये सेल्फी भारत और इटली के मजबूत संबंधों का सबूत है। तो वहीं दूसरी तरफ लगातार तीसरी बार लोकसभा चुनाव हारी कांग्रेस इस सेल्फी पर भी ओछी राजनीति करते हुए तंज मार रही है कि। मोदी 74 वर्ष के विवाहित पुरुष हैं, उम्र में 27 साल छोटी मेलोनी उनकी बेटी की उम्र की हैं, कुछ नहीं तो मोदी की पत्नी के आत्मसम्मान की तो इज्जत करो।