Advertisement

Modi के ‘सैरसपाटे’ पर सवाल उठा रही थीं Supriya Shrinate, जनता ने राहुल की विदेश यात्रा याद दिला दी !

पीएम मोदी के ‘सैरसपाटे’ पर सवाल उठाकर सुप्रिया श्रीनेत बहुत बुरी तरह से फंसती हुई नज़र आ रही हैं। दरअसल देश की जनता ने राहुल की विदेश यात्रा को लेकर सवाल खड़े कर दिये हैं।
Modi के ‘सैरसपाटे’ पर सवाल उठा रही थीं Supriya Shrinate, जनता ने राहुल की विदेश यात्रा याद दिला दी !

World Wildlife Day के मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गिर नेशनल पार्क में जंगल सफारी की। इस दौरान उनके हाथ में कैमरा नजर आया, पीएम ने गिर नेशनल पार्क में फोटोग्राफी का लुत्फ भी उठाया। सिर पर हैट लगाये पीएम की कई तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें पीएम अलग अंदाज में दिखाई दे रहे हैं।गुजरात के तीन दिवसीय दौरे पर गये पीएम मोदी ने सोमनाथ मंदिर के दर्शन किये उसके बाद उन्होंने रात्रि विश्राम किया। सोमवार की सुबह वो गिर नेशनल पार्क पहुंचे। पीएम के साथ कुछ मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। इसी दौरान पीएम ने गिर नेशनल पार्क के स्टाफ़ के साथ भी बातचीत की।

मोदी के ‘सैरसपाटे’ पर सुप्रिया ने उठाये थे सवाल 

सामने आई प्रधानमंत्री की इन तस्वीरों को लेकर अलग अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं, इसी बीच सुप्रिया श्रीनेत ने भी इन तस्वीरों को देख सवाल उठा दिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इन तस्वीरों को देखकर कांग्रेसी प्रवक्ता से रहा नहीं गया और उन्होंने तंज कस दिया। सुप्रिया श्रीनेत ने ट्वीट करते हुए लिखा कि शम्भू शिकारी बने नरेंद्र मोदी के पास जंगल सफारी तक जाने का वक्त है बस मणिपुर नहीं जायेंगे…वैसे क्या ये सैरसपाटा भी ‘कभी छुट्टी नहीं लेते हैं’ वाले जुमले में गिना जाएगा? सुप्रिया ने इसके साथ पीएम मोदी की तस्वीरों को साझा किया।

अब सुप्रिया श्रीनेत के इस तंज पर देश की जनता ने भी करारा जवाब दिया है। लाला नाम के यूज़र ने लिखा- World Wildlife Day है आज पप्पू की तरह बैंकाक में घूम नहीं रहे, देश का वाइल्डलाइफ प्रमोट कर रहे हैं। Union Environment Ministry का Project Lion पढ़ लेना। Guddu Sharma नाम के यूजर ने लिखा- राजकुमार राजशोक में थाइलैंड गये थे याद है ना ?

एस देशमुख नाम के यूज़र ने तो लिख दिया कि तुम्हारा हीरो गया क्या थाइलैंड ? इतनी झल्लाहट क्यों ? वैशाली मिश्रा नाम की यूज़र ने लिखा- आपके नेता की तरह बैंकाक में नहीं जा रहा है ? कुछ इसी तरह से बैठे बिठाये सुप्रिया के एक ट्वीट ने राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ा दी है।

Advertisement

Related articles

Advertisement