सनातन की आवाज बुलंद करने Kashi पहुंचे Swami Abhishek Brahmachari, हर तरफ गूंजने लगा हर हर महादेव
वाराणसी पहुंचे वरिष्ठ संत स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी, सनातन धर्म का ध्वज लेकर यात्रा कर रहे स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी
देश के वरिष्ठ संत स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी इस वक़्त सनातन की अलख जगाने के लिए पूरे देश में धर्म ध्वज लेकर यात्रा कर रहें हैं, कश्मीर से कन्याकुमारी तक सनातन धर्म का ध्वज लेकर पहुँच रहें है और जन जन से मिल रहें हैं, माता ललिता के उपासक स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी, भारत माता के वैभव को बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहें हैं, इसके अलावा ग़रीब कल्याण के लिए भी स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी का प्रयास जारी है, इसी कड़ी में स्वाजी जी महादेव की काशी पहुँचे, जहां केदारघाट स्थित भगवान गौरीकेदार के मंदिर में स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने देश के प्रगति के लिए विशेष पूजन किया ।
बता दें कि, काशी के साथ साथ देश भर में हैं स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी के लाखों समर्थक है, ऐसे में स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी अपने समर्थकों से कहते हैं " भगवान से प्रार्थना है की हमारे देश को और आगे बढ़ायें, भारत माता के वैभव को बढ़ाने के लिए सभी वर्ग के लोगों को आगे आना चाहिए, भारत के प्रगति का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है, अयोध्या में प्रभु राम के मंदिर निर्माण हेतु सनातनी समाज सर्वदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऋणी रहेगा " ।