Advertisement

Swara Bhaskar को Yogi पर बोलना पड़ा भारी, लोगों ने खूब लताड़ा

दिन रात मोदी और योगी को कोसने वालीं बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर एक बार फिर से बुरी तरह से फंस गई है ,अपने विवादित बयानों से चर्चा में रहने वाली स्वरा भास्कर को कौन नहीं जानता ,लेकिन इस बार कुछ ऐसा स्वरा ने लिखा जिससे ये बात तो साफ है कि स्वरा एक जगह स्टैंड नहीं कर पाती ,दोहरा रवैया है , कहा कब क्या कहना है खुद को नहीं पता ,स्वरा भास्कर अब बंगाल में हुए महिला डॉक्टर से बलात्कार पर एक ट्वीट करती है ,जिसमे वह लिखती है,कोलकाता में एक मेडिकल डॉक्टर के साथ बलात्कार एक अमिट सादृश्य है और यह एक कठोर अनुस्मारक है कि हम एक समाज के रूप में महिलाओं के साथ कैसा व्यवहार करते हैं, भले ही वह अच्छा हो। हमारे इलाज पर खड़े हों और हमें बचाएं।
Swara Bhaskar को Yogi पर बोलना पड़ा भारी, लोगों ने खूब लताड़ा

दिन रात मोदी और योगी को कोसने वालीं बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) एक बार फिर से बुरी तरह से फंस गई है।अपने विवादित बयानों से चर्चा में रहने वाली स्वरा भास्कर को कौन नहीं जानता ,लेकिन इस बार कुछ ऐसा स्वरा ने लिखा जिससे ये बात तो साफ है कि  स्वरा एक जगह स्टैंड नहीं कर पाती ,दोहरा रवैया है , कहा कब क्या कहना है खुद को नहीं पता ।स्वरा भास्कर अब बंगाल में हुए महिला डॉक्टर से बलात्कार पर एक ट्वीट करती है ,जिसमे वो लिखती है - कोलकाता में एक मेडिकल डॉक्टर के साथ बलात्कार एक अमिट सादृश्य है और यह एक कठोर अनुस्मारक है कि हम एक समाज के रूप में महिलाओं के साथ कैसा व्यवहार करते हैं, भले ही वह अच्छा हो। हमारे इलाज पर खड़े हों और हमें बचाएं।" एक्ट्रेस ने आगे लिखा, "इंफ्रास्प्रे! यह ड्रैगन मेमोरी कह रही है कि यह भारत की महिलाओं का देश नहीं है। मामला अंतिम चरण में पहुंचना चाहिए और उन्हें न्याय मिलना चाहिए।"

स्वरा के इस ट्वीट को आप देखिये पहले जिसमे वह सीधे- सीधे न्याय की मांग तो हो रही है ,पर यही हादसा यदि यूपी में होता तो स्वरा सड़कों पर आ जाती सरकार के खिलाफ नारे लगाती । क्यों कि हाथरस में हुए बलात्कार पर स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने योगी सरकार  को खूब घेरा था और सीएम योगी आदित्यनाथ से इस्तीफे की मांग की थी ।वो ट्वीट भी देखिये आप जब स्वरा भास्कर ने योगी आदित्यनाथ के लिए हाथरस में हुई घटना पर इस्तीफे की मांग थी और लिखा था योगी को इस्तीफा देना चाहिए ।

यूपी में राष्ट्रपति शासन लागू होना चाहिए ,उनके राज में यूपी में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई।उनकी नीतियों ने जातीय संघर्ष पैदा किया है ,फेक एनकाउंटर किये है ,और बलात्कार की महामारी आई हुई है ।लेकिन ये वही स्वरा भास्कर है जो अपने ट्वीट में ममता के इस्तीफे की मांग नहीं कर रही ,लेकिन सीएम योगी के इस्तीफे की मांग कर रही है। लगता है स्वरा को योगी के भगवा कपडे से दिक्कत है ,लगता है स्वरा को योगी के हिंदुत्व वाले विचारो से नीतियों से दिक्कत है ,क्यों की ये पहली बार नहीं है जब स्वरा भास्कर ने अपने मुँह से जहर उगला हो ,इससे पहले भी स्वरा पाकिस्तान के लिए प्रेम दिखा चुकी है ।उन्होंने ट्वीट करके लिखा था की - पाकिस्तान सबसे खूबसूरत देश है ,साथ ही कश्मीरी हिन्दुओं पर बनी फिल्म कश्मीरी फाइल्स पर भी स्वरा ने तीखे बोल लिखे थे और कहा था कि  अगर आप चाहते हैं कि लोग आपको सफलता के लिए आपकी मेहनत को बधाई दें, तो पहले बीते 5 साल में सिर पर बैठकर गंदगी मत फैलाइए.।

 स्वरा के इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर लोग स्वरा भास्कर को जमकर ट्रोल कर रहे है और योगी आदित्यनाथ के ऊपर लिखा हुआ ट्वीट शेयर करते हुए लिख रहे है महिला डॉक्टर से हुए बलात्कार पर अब ममता बनर्जी को इस्तीफा देना चाहिए ।एक ने लिखा अगर महिलाओं के लिए भारत सेफ नहीं है तो आप पाकिस्तान में जाकर रहिये ,क्योंकि स्वरा भास्कर तो प्रेम तो है ही पाकिस्तान से ये तो जग जाहिर है ।एक ने लिखा भूख हड़ताल करो जाकर अभी तक इस मामले पर चुप क्यों हो ,आपको बता दें कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला जूनियर डॉक्टर के बलात्कार के बाद महिला डॉक्टर की हत्या पर सियासत शुरू हो गई है।

Advertisement

Related articles

Advertisement