Advertisement

रणवीर इलाहाबादिया पर लटकी तलवार, संसदीय समिति नोटिस भेजने पर कर रही है विचार

Ranveer Allahabadia: आईटी मामलो की संसदीय समिति इस यूट्यूबर को नोटिस भेजने पर विचार कर रही है। भले ही इलाहाबादिया ने अपनी आपत्तिजनक टिप्पणियों के लिए माफ़ी मांग ली है।लेकिन देशभर के दिग्गज, राजनेता और सोशल मीडिया यूजर्स का आक्रोश कम नहीं हुआ है।
रणवीर इलाहाबादिया पर लटकी तलवार, संसदीय समिति नोटिस भेजने पर कर रही है विचार
Photo by:  Google

Ranveer Allahabadia: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रणवीर इलाहाबादिया और यूट्यूबर की घटिया टिप्पणियों के बाद अब मुश्किलों में इजाफा होने वाला है।आईटी मामलो की संसदीय समिति इस यूट्यूबर को नोटिस भेजने पर विचार कर रही है। भले ही इलाहाबादिया ने अपनी आपत्तिजनक टिप्पणियों के लिए माफ़ी मांग ली है।लेकिन देशभर के दिग्गज, राजनेता और सोशल मीडिया यूजर्स का आक्रोश कम नहीं हुआ है।आइये जानते है इस खबर को विस्तार से .....

रणवीर इलाहाबादिया की बढ़ सकती है मुसीबतें 

वहीं सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार, रणवीर इलाहाबादिया की मुश्किलें बढ़ सकती है।आईटी मामलों की संसदीय समिति रणवीर इलाहाबादिया को नोटिस भेजने पर विचार कर रही है।  कमिटी रणवीर इलाहाबादिया को समन भेज सकती है।  कल समिति की सस्दस्य प्रियंका चतुर्वदी ने मांग की थी। मामलों को समिति में उठाने की मांग की गई है।कई और सांसदों ने भी इसकी शिकायत की है।  

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सहित कई नेताओं जताई नाराजगी 

माता -पिता और योन सबंधो पर रणवीर इलाहाबादिया द्वारा की गई है, आपत्तिजनक टिप्पणियों की सोमवार को व्यापक पैमाने पर आलोचना होने के बाद यूट्यूबर ने माफ़ी मांगी और कहा कि उन्हें कॉमेडी नहीं आती। टिप्पणियों को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सहित कई नेताओं , कार्यकर्ताओं , सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं एवं अन्य लोगों ने नाराजगी जताई तथा उन्हें अशिष्ट , अश्लील एवं आपत्तिजनक बताया।  

प्रियंका चतुर्वेदी ने क्या कहा था ? 

शिवसेना (UBT ) की राज्यसभा संसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा था कि ''वह इस मुद्दे को संसद में उठाएगी ,उन्होने X पर पोस्ट करते हुए लिखा - कॉमेडी कंटेंट के नाम लिमिट पार करने वाली कोई भी अब्भद्र भाषा स्वीकार्य नहीं है , आपको एक मंच मिलता है , इसका मतलब यह नहीं कि आप कुछ भी बोलेंगे।''  ''वह ऐसे व्यक्ति है जिनके लाखो सब्सक्राइबर हैं , राजनीति व्यक्ति उनके पॉडकास्ट में इंटरव्यू देते हैं। पीएम ने भी उन्हें पुरस्कार दिया हैं।''

PTI से बात करते हुए प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा , - ''जिस तरीके की भाषा का उन्होंने इस्तेमाल किया है।  वो एक सोसाइटी के दायरे से बाहर है।  मैंने जब ये मुद्दा उठाया तो इस मामले में असम और महाराष्ट्र में केस दर्ज किया गया।  महिला होने के नाते मैंने जब ये मुद्दा उठाया तो मुझे भी टारगेट किया जाने लगा।  ये दिखाता है कि इन लोगों ने ये सोच समझकर किया है। इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा।''  

वीडियो जारी कर मांगी माफ़ी 

वीडियो में, रणवीर ने कहा कि वह अपनी टिप्पणी के लिए बेहद अफसोस महसूस कर रहे हैं और इसे गलत ठहराया। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि उनका इरादा कभी भी किसी को अपमानित करने का नहीं था और न ही उन्होंने किसी को दुख पहुंचाने का सोचा था। रणवीर ने कहा कि ''यह बयान न तो मजाक था और न ही इसे किसी खास उद्देश्य से कहा गया था, और उन्होंने इसे एक खेदजनक गलती मानते हुए सभी से माफी मांगी। रणवीर ने कहा , ''कॉमेडी मेरी खासियत नहीं है। मैं अप्ने प्लेटफार्म का इस तरह से इस्तेमाल नहीं करना चाहता। मैं यहां सिर्फ माफ़ी माँगने आया हू।  मेरे निर्णय में चूक हुई।मेरी और से यह अच्छा नहीं था। '' 

उन्होंने कहा कि ''पॉडकास्ट को सभी के उम्र लोग देखते हैं। मैं ऐसा व्यक्ति नहीं बनना चाहता जो उस जिम्मेदारी को हलके में लेना चाहता हो और परिवार ऐसी आखिरी चीज है जिसका मैं कभी अनादर करना नहीं चाहूंगा।'' ''मुझे उस प्लेटफार्म का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने की जरूरत है, जो इस पूरे अनुभव से मेरी सिख रहीं है।  में बेहतर होने का वादा करता हू।  मैंने  निर्माताओं से वीडियो से असवांदेशील हिस्से हटाने को कहा है।''

Advertisement

Related articles

Advertisement