Owaisi भाइयों पर T. Raja ने मारा तंज- उनका नाम जरा मर्यादा से लीजिये साले हैं हमारे !
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने मध्य प्रदेश के जिला छतरपुर से ओरछा धाम तक पद यात्रा निकाल रहे हैं जिसमें हिंदुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा तो वहीं साउथ के फायरब्रांड नेता टाइगर राजा सिंह भी शामिल हुए जिन्होंने ओवैसी भाइयों को साला बोल कर सुनिये क्या कहा ?
24 Nov 2024
(
Updated:
06 Dec 2025
03:54 AM
)
Follow Us:
देश की राजनीति में हिंदुओं को जातियों में बांट कर खूब रोटियां सेंकी गई। लेकिन लगता है जातियों पर राजनीति करने वाले नेताओं की दुकान अब बंद होने वाली है। क्योंकि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने मध्य प्रदेश के जिला छतरपुर से ओरछा धाम तक पद यात्रा निकाल रहे हैं। जिसमें हिंदुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा… तो वहीं साउथ के फायरब्रांड नेता टाइगर राजा सिंह भी धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा में शामिल होने के लिए तेलंगाना से सीधे छतरपुर पहुंच गये और हिंदुओं के लिए दहाड़ते हुए कहा कि हम किसी के विरोधी नहीं हैं लेकिन अगर हमारा कोई विरोध करे तो हम उसे छोड़ेंगे नहीं जब तक उसे दफना ना दें।
हिंदुओं को एकजुट करने के लिए निकाली जा रही पदयात्रा में शामिल हुए राजा सिंह अपने चिरपरिचित अंदाज में कुछ इसी तरह से कट्टरपंथियों को ललकारते नजर आए… तो वहीं धीरेंद्र शास्त्री की इस पदयात्रा को कवर करने पहुंचे NMF NEWS के पत्रकार अभिषेक कुमार ने जब उनसे इस पदयात्रा में शामिल होने पर सवाल किया तो सुनिये उन्होंने क्या जवाब दिया।
जिस हैदराबाद से असदुद्दीन ओवैसी सांसद हैं… उसी हैदराबाद की गोशामहल सीट से टाइगर राजा सिंह विधायक हैं… यही वजह है कि जब उनसे ओवैसी भाइयों को लेकर सवाल किया गया तो राजा सिंह उन पर भड़कने की बजाए बड़े ही प्यार से बोले कि अरे उनको कुछ मत बोलो वो दोनों हमारे साले हैं।
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने छतरपुर में पद यात्रा निकाली तो कुछ लोग इसका विरोध करने लगे कि इससे सामाजिक सौहार्द बिगड़ जाएगा।हालांकि ये अलग बात है कि जबसे पदयात्रा शुरू हुई हुई है। इसे हिंदुओं का भी जबरदस्त समर्थन मिल रहा है और कहीं कोई माहौल नहीं बिगड़ा। तो वहीं जो लोग सांप्रदायिक माहौल बिगड़ने की बात कर रहे थे। उन्हें भी मुंहतोड़ जवाब देते हुए राजा सिंह ने जमकर सुनाया।
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें