तेजस्वी की ‘माई-बहिन’, युवा नेता ने दिलाई जंगलराज की याद
एमपी, महाराष्ट्र में महिला को लुभाने वाली योजना को बिहार में अब तेजस्वी यादव ने भी ढाल बनाया. क्या तेजस्वी सत्ता हासिल करने में कामयाब हो पाएंगे. ?
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव अब मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं। कई राज्यों में बीजेपी की नैया पार लगाने वाली लाडली बहन योजना लगता है अब तेजस्वी को भी भा रही है. तेजस्वी यादव ने बिहार में माई-बहिन योजना लाने की बात कही है. तेजस्वी यादव ने कहा, हमारी सरकार बनते ही बिहार में आर्थिक रूप से कमजोर मां-बहनों को 2500 रुपए हर महीने दिए जाएंगे। लेकिन मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे तेजस्वी यादव को बिहार के युवा नेता ने आईना दिखा दिया।
बिहार के युवा नेता और युवा चेतना के सुप्रीमो रोहित सिंह ने तेजस्वी पर बड़ा हमला बोलते हुए RJD के जंगलराज की याद दिला दी। रोहित सिंह ने कहा, माई बहिन से पहले आप जंगलराज में हुए महिला अपराधों का हिसाब दें। महिलाओं से माफी मांगे।
एक तरफ तेजस्वी ने महिला सम्मान की बात की तो दूसरी ओर रोहित सिंह ने जंगलराज यादव दिला कर उन पर पलटवार किया।
तेजस्वी ने क्यों चला ‘माई बहिन’ वाला दांव
बिहार में अगले साल चुनाव होंगे। इससे पहले कोई यात्रा निकाल रहा है तो कोई चर्चा के जरिए जनता के मनकों टटोलने में जुट गया। अब ऐसे में भला तेजस्वी यादव भी क्यों पीछे रहते। उन्होंने महिलाओं के लिए 2500 रुपए की घोषणा कर बड़ा दांव खेला। दरअसल, पिछले कई चुनावों में ऐसी लाडली बहन जैसी योजनाओं ने पार्टियों की डूबती नैया संभाली और नतीजों में महिला वोटर्स ने निर्णायक भूमिका निभाई। चाहे वो मध्य प्रदेश हो, महाराष्ट्र हो या हो झारखंड के नतीजे। तेजस्वी भी इसी वादे से CM बनने का ख्वाब पाल रहे हैं। जिन्हें रोहित सिंह ने जवाब दिया।
तेजस्वी की नजर माई बहिन योजना से जहां महिला वोटर्स पर है वहीं, RJD के पास महिला वोटर्स का मज़बूत जनाधार नहीं है।
बहरहाल विपक्ष ने तेजस्वी के इस वादे को महज लॉलीपॉप करार दिया। देखने वाली बात है कि महिलाओं को ये योजना कितनी रास आएगी। महिलाओं को ये जुमला लगेगी या तोहफा ये तो चुनाव के बाद ही साफ होगा।