शिंदे की धज्जियां उड़ाते ठाकरे ,48 घंटे में करेंगे बड़ा फेर -बदल
महाराष्ट्र की राजनीति में सीएम की गद्दी पर बैठने के लिए पूरा दमखम लगा रहे है ,उद्धव ठाकरे ,एकनाथ शिंदे ,शरद पवार हो या राज ठाकरे अब आप सोच रहे है कि अभी ये तीन चार नाम सामने आ रही है लेकिन ये राज ठाकरे सामने कहा से लाइन में आ गए लेकिन सत्ता की गद्दी पर बैठने के लिए लालच में सब तरीके से तरकीबे अपना रहे है।
महाराष्ट्र की राजनीति में सीएम की गद्दी पर बैठने के लिए पूरा दमखम लगा रहे है ,उद्धव ठाकरे ,एकनाथ शिंदे ,शरद पवार हो या राज ठाकरे अब आप सोच रहे है कि अभी ये तीन चार नाम सामने आ रही है लेकिन ये राज ठाकरे सामने कहा से लाइन में आ गए लेकिन सत्ता की गद्दी पर बैठने के लिए लालच में सब तरीके से तरकीबे अपना रहे है। ,ऐसे में राज ठाकरे भी सीएम बनने के लिए खुलेआम नहीं लेकिन बातों ही बातों में इशारा कर रहे है कि उन्हें सत्ता की चाबी दे दो वो पूरा महाराष्ट्र बदल लेंगे,
हाल ही में एक कार्यक्रम में राज ठाकरे ने कुछ ऐसा कहा जिससे मायने बहुत कुछ निकल रहे है ,राज ठाकरे महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था पर बोल रहे थे और कानून व्यवस्था पर कई तरह के सवाल भी खड़े कर दिए ,तीखी बयानबाज़ी से हमेशा सुर्ख़ियों में रहने वाले राज ठाकरे कह रहे है कि महाराष्ट्र में कानून का डर नहीं है ,और मैं इस बात के लिए पुलिस को ज़िम्मेदार नहीं मानता ,उन्होंने बड़े कॉन्फिडेंस से इस बात का दावा किया है कि, अगर जनता 48 घंटे दे तो पूरा महाराष्ट्र साफ कर के दिखा देंगे. क्यों की महाराष्ट्र में हो रहे अपराधों पर पुलिस ज़िम्मेदार नहीं है ,पुलिस के हाथ में कुछ नहीं है ,ना लाठीचार्ज करना ना गिरफ्तार करना सब सरकार के हाथ में है उनके ऊपर सरकार का दबाव रहता है , राज ठाकरे 48 घंटे सत्ता अपने हाथ में लेना चाहते है इससे एक बात है महाराष्ट्र में खुद को मजबूत करने और सत्ता की कुर्सी पर बैठना राज ठाकरे भी चाहते है।
बीतें दिनों ये चर्चाएं थी की मनसे प्रमुख राज ठाकरे बीजपी में शामिल हो सकते है ,लेकिन दोस्ती शायद हो नहीं पाई ,गृहमंत्री अमित शाह से भी राज ठाकरे ने मुलाकात की थी तब चर्चाओं ने बड़ा ज़ोर पकड़ा था की मनसे प्रमुख राज ठाकरे बीजेपी के साथ आएँगे और लोकसभा का चुनाव साथ में लड़ेंगे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और मनसे ने लोकसभा चुनाव अकेले लड़ा ,ऐसे में अब क्या विधानसभा के पहले राज ठाकरे बीजेपी के साथ जाएंगे ,लेकिन जाते है तो क्या सीएम फेस हो सकते है ,क्यों की NDA गठबंधन में 3 प्रमुख दावेदार है देवेंद्र फडणवीस ,अजित पवार और एकनाथ शिंदे ऐसे में राज ठाकरे की कुर्सी तक पहुँचने की राह आसान नहीं है ,
विधानसभा चुनाव में मनसे प्रमुख की तैयारियां ज़ोरो पर चल रही है ,हर शहर में मनसे सर्वे करवा रहे हैं ,4-5 लोगो को नियुक्त किया है ,और महाराष्ट्र के चप्पे -चप्पे में जाकर राज ठाकरे दौरा कर रहे और राज्य के माहौल को भांप रहे है।