ठाकरे - पवार ओवैसी के घर जाएंगे, सरकार बनाने के लिए विनती करेंगे !
ओवैसी के नेता और पूर्व सांसद इम्तियाज जलील ने कह दिया है कि इस साल हम सत्ता में बैठेंगे ही और मंत्री बनेंगे , उन्होंने भविष्यवाणी की कि विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद AIMIM किंगमेकर बन जाएगी।
महाराष्ट्र में अब हर बड़ी और छोटी पार्टी सत्ता की गद्दी पर बैठने के लिए पूरी ताकत लगा रही है , गठबंधन के साथ महायुति और महाविकास अघाड़ी चुनाव लड़ रही है, वही समाजवादी पार्टी और ओवैसी ने ऑफर दिया तो दिया महाविकास अघाड़ी को लेकिन महाविकास ने दोनों ही पार्टियों को किनारे कर दिया और ये बात ओवैसी ने और उनके नेताओं ने दिल पर ले ली है और ओवैसी के नेता और पूर्व सांसद इम्तियाज जलील ने कह दिया है कि इस साल हम सत्ता में बैठेंगे ही और मंत्री बनेंगे , उन्होंने भविष्यवाणी की कि विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद aimim किंगमेकर बन जाएगी।
इम्तियाज जलील ने कहा की MVA को हमारे विधायकों की ज़रूरत पड़ेगी , हमने तो पहले ही कहा था की हमे साथ में ले ले लो हम साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे लेकिन MVA ने हमारी बात नहीं मानी अब देखना चुनाव के बाद उद्धव और शरद पवार हमारे घर आएंगे और सरकार बनाने के लिए हमसे विनती करेंगे , बता दें राज ठाकरे ने भी कहा है कि इस साल महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना सत्ता में आएगी।
आपको बता दें कांग्रेस नहीं चाहती थी की ओवैसी उनके साथ चुनाव लड़े क्यों कि हर चुनाव में कांग्रेस ओवैसी पर आरोप लगाती है. ओवैसी बीजेपी की बी टीम है , और कांग्रेस को ये भी लगता है कि ओवैसी उनका वोट काटने आते है और उनका खेल बिगाड़ देते है है , जिसका फायदा बीजेपी को मिलता है , वही शिवसेना को लगता था कि ओवैसी के साथ आने से उनका हिंदुत्व वोटबैंक छिटक जाएगा
ओवैसी ने 14 उम्मीदवार महाराष्ट्र में उतारे है और ऐसे में ओवैसी ने दावा किया है की हमारे सभी विधायक जीतकर विधानसभा पहुंचेगे और इधर इम्तियाज जलील ने कहा की हमारे विधायकों की ज़रूरत MVA को पड़ेगी और वो हमारे सामने झुकेंगे।