Advertisement

ठांय ठांय : यूपी में फिर एनकाउंटर ! पुलिस की गोली से घायल हुए बदमाश

यूपी में बदमाश मानने को तैयार नहीं तो फिर योगी की पुलिस भी ठांय ठांय करने से नहीं रुक रही। फिर एनकाउंटर हुआ जिसकी चर्चा हर तरफ़ हो रही।
ठांय ठांय : यूपी में फिर एनकाउंटर ! पुलिस की गोली से घायल हुए बदमाश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब भरे विधानसभा में ये ऐलान करते हैं कि ऐसे बदमाशों के लिए बुलेट ट्रेन चलेगी।अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन होगा, तो इसका मतलब साफ़ होता है कि किसी भी क़ीमत पर अराजकता फैलाने वालों को, प्रदेश की जनता को परेशान करने वालों को बख्शा ना जाए। योगी के इन्हीं बयानों को ज़मीनी स्तर पर अमल में लाने का काम कर रही है यूपी की धाकड़ पुलिस। वो पुलिस जो बिना किसी डर के पहले तो अपराधियों को पकड़ने की कोशिश करती है, अगर अपराधी फ़ायर करता है तो फिर यहां से भी तड़ातड़ गोलियां चलती हैं ।क्योंकि योगी के स्टाइल में No IF no but फैसला On the spot पर यकीं रखने वाली यूपी पुलिस को भी पता है अगर सही से ड्यूटी नहीं की तो वो दिन दूर नहीं जब योगी खुद तबादला कर देंगे।

ग्रेटर नोएडा में गोकशों से पुलिस की मुठभेड़

खैर, अब जरा ख़बर की तरफ़ रुख़ कर लीजिए। खबर ग्रेटर नोएडा से सामने आई है जहां पर स्वाट टीम और गोकशी करने वालों के बीच मुठभेड़ की जानकारी मिली है। पुलिस की चार अपराधियों से मुठभेड़ हुई थी जिनमें दो को गोली लग गई और वो घायल हो गए। ये शातिर अपराधी गोकशी की वारदातों को अंजाम दिया करते थे।पुलिस को इनके पास से एक कार , नशीला पदार्थ, इंजेक्शन,  तमंचा,  गौकशी का भारी मात्रा में सामान बरामद  हुआ है। जानकारी मिलते ही भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। 

एनकाउंटर का दूसरा मामला यूपी के जालौन से सामने आया है। जालौन पुलिस और अंतर्राज्यीय बदमाशों के बीच मुठभेड़ की ख़बर है। इस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी जबकि एक पुलिस को चकमा देकर फ़रार हो गया, उम्मीद है जल्द ही उसे भी धर दबोचा जाएगा। बाइक सवार बदमाशों को बोलेरो कार से बैकप दे रहे 3 अन्य बदमाश भी गिरफ्तार किए गए हैं। गिरफ्तार चारों बदमाशों ने बीती 1 अगस्त को सर्राफा व्यापारी के साथ लूट की वारदात को दिया था।बदमाशों के पास से 1 पिस्टल, 2 कारतूस,1 बोलेरो कार,1 बाइक व लूटे गए 32 हजार 500 रुपये के साथ ज्वेलरी की बरामद हुई है।पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ संगीन धाराओं में पहले से कई मुकद्दमे दर्ज हैं। तो देखा आपने किस तरह से यूपी में बार बार एनकाउंटर हो रहे हैं जिससे अपराधियों के हौसले पस्त होते जा रहे हैं।

Advertisement

Related articles

Advertisement