Advertisement

वो धाकड़ जेम्स बॉन्ड जिसने शेख़ हसीना को बचाया ? मोदी,जयशंकर,राहुल तीनों हैरान

आज इस रिपोर्ट में आपको बताएंगे कि कौन है वो धाकड़ जेम्स बॉन्ड जिसने शेख़ हसीना को बचाया ? मोदी,जयशंकर,राहुल तीनों हो गये हैरान।
वो धाकड़ जेम्स बॉन्ड जिसने शेख़ हसीना को बचाया ? मोदी,जयशंकर,राहुल तीनों हैरान

पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में इस वक़्त त्राहिमाम मचा हुआ है। आरक्षण के मुद्दे पर विरोध ऐसा शुरु हुआ जिसने तख्तापलट ही कर दिया।लगातार 15 सालों से प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठीं शेख़ हसीना को आख़िरकार अपने पद से इस्तीफ़ा देना ही पड़ा और ना सिर्फ़ इस्तीफ़ा बल्कि अपनी जान बचाने के लिए अपना देश छोड़कर भारत आना पड़ा। हालात इतने ख़राब हो गए हैं कि PMO पर प्रदर्शनाकारियों ने क़ब्ज़ा कर लिया है। कोई शेख़ हसीना के बेडरूम में घुसकर पलंग पर सोता दिख रहा है, कोई उनके कपड़ों को दिखा दिखाकर फ़ोटो खिंचा रहा हैं।कोई टंगड़ी कबाब का लुत्फ़ उठा रहा है तो कोई सामान इकट्ठा करके अपने घर ले जा रहा है।

बांग्लादेश में मचा बवाल तो भारत आ गईं शेख हसीना 

किसी के हाथ पंखा लगा वो पंखा लेकर चलता बनता, किसी के हाथ कुर्सी लगी।मतलब अगर आपको श्रीलंका का वो दौर अगर याद है तो समझ लीजिए उससे भी बदतर हालात इस वक़्त बांग्लादेश के हो गए हैं। देश में रह रहे हिंदुओं को चुन चुनकर मारा मारा जा रहा है, उनके घर जलाए जा रहे हैं।घरों में घुसकर बहन बेटियों को निशाना बनाया जा रहा है, लेकिन इसी बीच हर कोई ये जानना चाह रहा है कि आख़िर शेख हसीना इन बुरे हालातों से निकली कैसे ? सवाल ये भी कि वो आख़िर भारत ही क्यों आई और किसने उनकी मदद की?

आज हम आपको बताते हैं। दरअसल शेख हसीना सोमवार शाम को ग़ाज़ियाबाद के हिंडन एयरबेस पर पहुंची। 5.30 बजे उनका एयरक्राफ़्ट लैंड हुआ। उनको रिसीव करने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल पहुंचे। सिर्फ़ रिसीव करने ही नहीं बताया तो ये भी जा रहा है कि दोनों दिग्गजोंके बीच एक बैठक हुई जो लगभग 1.5 घंटे तक चली। 7 बजे के आसपास उनका क़ाफ़िला हिंडन एयरबेस से निकल गया। ख़बर है कि शेख़ हसीना हिंडन एयरबेस में ही हैं जबकि डोभाल एलिवेटेड रोड से होते हुए नई दिल्ली रवाना हो गए।

कहा जा रहा है कि शेख हसीना को बचाने के लिए और उनको सकुशल भारत तक लाने में अजीत डोभाल की प्लानिंग रही है। मोदी के इस जेम्स बॉन्ड ने शेख़ हसीना को सकुशल भारत लाने के लिए सारी तैयारियां की हैं। दूसरी तरफ़ ख़बर ये भी है कि शेख़ हसीना के भारत में आने के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाक़ात की। इस बीच कई गहन मुद्दों पर चर्चा हुई जिसे काफ़ी गोपनीय रखा गया है।

आपको बता दें शेख़ हसीना की सुरक्षा में भारतीय वायुसेना से लेकर तमाम सुरक्षा एजेंसियां लगी हुई हैं। जानकारी है कि शेख हसीना को किसी सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है जिसकी जानकारी किसी को नहीं है। आपकी जानकारी के लिए ये भी बता दें कि इस पूरे मामले के बीच राहुल गांधी ने भी विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाक़ात की है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संसद भवन परिसर में विदेश मंत्री से ये मुलाक़ात की है। दोनों के बीच बांग्लादेश में मचे कोहराम को लेकर चर्चा हुई है। बहरहाल, शेख़ हसीना भारत में ख़ुद सुरक्षित महसूस कर रही हैं इसीलिए सबसे पहले यहीं पर आई हैं।


Advertisement

Related articles

Advertisement