वो धाकड़ जेम्स बॉन्ड जिसने शेख़ हसीना को बचाया ? मोदी,जयशंकर,राहुल तीनों हैरान
बांग्लादेश में मचा बवाल तो भारत आ गईं शेख हसीना
आज हम आपको बताते हैं। दरअसल शेख हसीना सोमवार शाम को ग़ाज़ियाबाद के हिंडन एयरबेस पर पहुंची। 5.30 बजे उनका एयरक्राफ़्ट लैंड हुआ। उनको रिसीव करने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल पहुंचे। सिर्फ़ रिसीव करने ही नहीं बताया तो ये भी जा रहा है कि दोनों दिग्गजोंके बीच एक बैठक हुई जो लगभग 1.5 घंटे तक चली। 7 बजे के आसपास उनका क़ाफ़िला हिंडन एयरबेस से निकल गया। ख़बर है कि शेख़ हसीना हिंडन एयरबेस में ही हैं जबकि डोभाल एलिवेटेड रोड से होते हुए नई दिल्ली रवाना हो गए।
कहा जा रहा है कि शेख हसीना को बचाने के लिए और उनको सकुशल भारत तक लाने में अजीत डोभाल की प्लानिंग रही है। मोदी के इस जेम्स बॉन्ड ने शेख़ हसीना को सकुशल भारत लाने के लिए सारी तैयारियां की हैं। दूसरी तरफ़ ख़बर ये भी है कि शेख़ हसीना के भारत में आने के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाक़ात की। इस बीच कई गहन मुद्दों पर चर्चा हुई जिसे काफ़ी गोपनीय रखा गया है।
आपको बता दें शेख़ हसीना की सुरक्षा में भारतीय वायुसेना से लेकर तमाम सुरक्षा एजेंसियां लगी हुई हैं। जानकारी है कि शेख हसीना को किसी सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है जिसकी जानकारी किसी को नहीं है। आपकी जानकारी के लिए ये भी बता दें कि इस पूरे मामले के बीच राहुल गांधी ने भी विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाक़ात की है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संसद भवन परिसर में विदेश मंत्री से ये मुलाक़ात की है। दोनों के बीच बांग्लादेश में मचे कोहराम को लेकर चर्चा हुई है। बहरहाल, शेख़ हसीना भारत में ख़ुद सुरक्षित महसूस कर रही हैं इसीलिए सबसे पहले यहीं पर आई हैं।