गुस्साय जज ने अधिकारियों को लताड़ा, छत्तीसगढ़ को चारागाह समझ रहे हो क्या?
कोर्ट में पीटिशनर ने गुहार लगाई, बताया कि उसकी जमीन पब्लिक प्रॉपर्टी बनाने के लिए ले ली गई। लेकिन उसका मुआवजा नहीं मिला। Municipal Corporation के अधिकारियों के पास जाने से भी कोई मदद नहीं मिली। तब जाकर उसने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट में सुनवाई शुरू हुई। जज एन के व्यास ने जो फैसला सुनाया उसकी चारों ओर तारीफ हो रही है।