Modi विरोध में डूबी Congress ने भारत के प्रधानमंत्री को बैल बुद्धि कह दिया
लगातार तीसरी बार सत्ता संभालने के बाद पहली बार संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान कांग्रेस को रिमांड पर ले रहे थे। तो इस दौरान भी पीएम मोदी ने बालक बुद्धि बोल कर इशारों ही इशारों में राहुल गांधी पर तंज मारा, लेकिन लगता है कांग्रेस लोकतांत्रिक मर्यादा भी भूल गई है इसीलिये देश के प्रधानमंत्री को बैल बुद्धि कह रही है।
Prime Minister Narendra Modi : लोकतंत्र में भी आलोचना की एक मर्यादा होती है। देश के Prime Minister Narendra Modi भी विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर जब तंज मारते हैं। तो कभी उनका नाम नहीं लेते। कभी शहजादे। तो कभी नामदार बोलकर तंज मारते रहे हैं। और जब लगातार तीसरी बार सत्ता संभालने के बाद पहली बार संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान कांग्रेस को रिमांड पर ले रहे थे। तो इस दौरान भी पीएम मोदी ने बालक बुद्धि बोल कर इशारों ही इशारों में राहुल गांधी पर तंज मारा।
पीएम मोदी ने संसद में एक बार भी राहुल गांधी का नाम नहीं लिया। और बिना नाम लिये ही बड़ी चालाकी के साथ राहुल गांधी को बालक बुद्धि भी बता दिया। यही होती एक चतुर नेता की निशानी। जो लोकतांत्रिक मर्यादा में रहते हुए विरोधियों को मुंहतोड़ जवाब देने का माद्दा रखता हो।लेकिन कांग्रेस नेताओं में लगता है ये माद्दा नहीं है। उनमें लोकतांत्रिक मर्यादा की कमी है। इसीलिये प्रधानमंत्री मोदी के बालक बुद्धि वाले तंज पर नौ दिन बाद पलटवार भी किया तो। सीधे देश के प्रधानमंत्री को बैल बुद्धि बता दिया। वो भी उनकी तस्वीर के साथ।
पीएम मोदी के बालक बुद्धि वाले तंज पर कांग्रेस को पलटवार करना ही था। तो कम से कम बिना नाम लिये भी तंज मार सकती थी। लेकिन कांग्रेस तो लगता है बालक बुद्धि वाले तंज से इस कदर बौखलायी हुई है कि लोकतांत्रिक मर्यादा भी भूल गई। और सरेआम सोशल मीडिया पर किये एक पोस्ट में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बैल बुद्धि बता दिया। तो वहीं दूसरे पोस्ट में कहा। बैल बुद्धि वो है जो लंबी-लंबी फेंकता है, जो नाले में पाइप लगाकर उसकी गैस से चाय बनाता हो, जो फोटोजेनिक मेमोरी की बात करता हो, रोजगार के नाम पर पकौड़े तलवाता हो, जो बेसिरपैर की बात करता हो, आप जानते हैं बैल बुद्धि कौन है ? और इस सवाल के साथ ही पीएम मोदी की तस्वीर दिखाई।यानि सीधे सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बैल बुद्धि बता दिया।
कांग्रेस की ये हरकत क्या भारत के प्रधानमंत्री का अपमान नहीं है ?
कांग्रेस की ये हरकत क्या लोकतांत्रिक परंपराओं का हनन नहीं है ?
क्या प्रधानमंत्री का नाम लिये बिना कांग्रेस पलटवार नहीं कर सकती थी ?
दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री का जब कांग्रेस ही मजाक उड़ाएगी। उन्हें बैल बुद्धि कहेगी। तो भला दूसरे देशों से क्या उम्मीद की जा सकती है। ये हाल उस कांग्रेस पार्टी का है। जिसने दशकों तक देश पर राज किया। जिसने पंडित जवाहर लाल नेहरू। लाल बहादुर शास्त्री। इंदिरा गांधी। जैसे प्रधानमंत्री दिये। वो कांग्रेस इस स्तर पर उतर आई है कि अब देश के प्रधानमंत्री को बैल बुद्धि कहने लगी है। जबकि पीएम मोदी ने राहुल गांधी को बालक बुद्धि कहा भी तो इशारों ही इशारों में कहा और उनका नाम भी नहीं लिया। इतना ही नहीं। बालकबुद्धि और बैल बुद्धि शब्द में भी जमीन आसमान का अंतर है। एक बार बालक बुद्धि बोलकर तंज मारने के बारे में सोच भी सकते हैं। लेकिन प्रधानमंत्री को बैल बुद्धि कहना कहां तक सही है।