Anant - Radhika के संगीत समारोह में थिरका पूरा Ambani परिवार, SRK की दीवानगी पर झूमे
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से पहले शुक्रवार को हुई संगीत सेरेमनी में और बॉलीवुड से लेकर भारतीय क्रिकेट जगत की नामचीन हस्तियां भी यहां पहुंची…:वहीं इस दौरान अंबानी परिवार ने भी जमकर डांस किया.