सैकड़ों सिखों का रौद्र रूप ! राहुल गांधी के घर के बाहर बवाल !
राहुल गांधी के विदेश में दिये गये एक बयान के बाद से ही बवाल देखा जा रहा है। राहुल ने विदेश में कहा था- लड़ाई राजनीति की नहीं…लड़ाई इस बात की है कि क्या सिख पगड़ी बांध सकता है ? क्या सिख कड़ा पहना सकता है ? क्या सिख गुरुद्वारा जा सकता है ? बस इसी को लेकर सिख समुदाय के सैकड़ों लोग राहुल के घर के बाहर बवाल काटते नज़र आये।