Advertisement

सरकार के फैसले ने महिलाओं का काम किया आसान, केजरीवाल की अब हो रही तारीफ

महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा योजना ने एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया, तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में 2019 में भाई दूज के मौक़े पर इस योजना की शुरुआत की गई थी, जिससे महिलाओं को काफ़ी फ़ायदा हुआ, विस्तार से जानिए पूरी ख़बर
सरकार के फैसले ने महिलाओं का काम किया आसान, केजरीवाल की अब हो रही तारीफ
2013 से दिल्ली की सत्ता पर क़ाबिज़ आम आदमी पार्टी ने जनता के लिए जिस तरह से काम किया, उसने जनता में ये भरोसा जताया कि, जबतक दिल्ली का बेटा केजरीवाल है तब कर दिल्लीवासियों को कोई दिक़्क़त नहीं आएगी, यही वजह है कि, AAP सरकार ने दिल्ली वालों के लिए कई योजनाएँ शुरु की, जिसकी वजह से लोगों की जेब पर भार पड़ना कम हुआ।


जैसे महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा योजना ने एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया, तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में 2019 में भाई दूज के मौक़े पर इस योजना की शुरुआत की गई थी, जिससे महिलाओं को काफ़ी फ़ायदा हुआ, जैसे। 

150 करोड़ से ज़्यादा बार महिलाओं ने दिल्ली DTC और  क्लस्टर बसों में फ़्री यात्रा की इस योजना से महिलाओं के यात्रा करने में वृद्धि हुई। 15 फीसद नई महिलाओं ने यात्रा शुरू की 25 फीसदी महिलाएं नियमित रूप से बसों में सफ़र करती हैं

महिलाओं को मिले इस फ़ायदे से घरों के खर्चे में कमी भी आई है, एक आंकड़ा कहता है 


54%: घरेलू खर्च में कमी आई।50%: आपातकालीन निधि की बचत ।

अब महिलाओं की फ़्री बस यात्रा के पाँच सात पूरे होने पर इसका महत्व समझ आ रहा है, बता दें कि, 2019 से महिलाओं के लिए मुफ़्त यात्रा की सुविधा है, बसों में महिला यात्रियों को पिंक रंग का टोकन दिया जाता है, जिसे लेना ज़रूरी है, जिसके खर्च का वहन सरकार करती है, ऐसे में आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस मौके पर एक पोस्ट करते हुए लिखा। "ये जानकर अच्छा लगा कि दिल्ली की बसों में अब तक 150 करोड़ से ज़्यादा पिंक टिकट बांटे जा चुके हैं, हर महीने लाखों महिलाओं को इस पिंक टिकट से फ़्री सफ़र की सहूलियत मिल रही है, उनकी बचत अब उनके परिवार की ज़रूरतों में सहारा बन रही है"

इससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि, दिल्ला सरकार जनता के लिए किस तरह से काम कर रही है और उनकी सुख सुविधा का ख़्याल रख रही है।
Advertisement

Related articles

Advertisement