पूरी रात टूटता रहा मस्जिद का अवैध ढांचा ! दिल्ली में रातभर तैनात रही धाकड़ फ़ोर्स !
सोशल एक्टिविस्ट प्रीत सिरोही में कुछ वक़्त पहले दिल्ली की मंगोलपुरी की मस्जिद के अवैध होने की बात कही थी। NMF News के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने इसका पूरा इतिहास सबूतों के साथ बताया था। अब जब उनके कहे अनुसार कार्रवाई हुई तो देखिये पूरी रात दिल्ली के इस इलाके में कैसे फोर्स तैनात रही ?
मज़हब के नाम पर ज़मीन का क़ब्ज़ा ऐसा लग रहा है कि देश में ये बात बिलकुल आम हो गई है, तभी तो पिछले कुछ सालों में वक़्फ़ बोर्ड की संपत्ति में दिन दूनी रात चौगुनी तरह से तरक़्क़ी हुई। सवाल पूछो। काग़ज़ मांगो तो मज़हब को आगे कर दो। भोले भाले मुसलमानों को डरा दो कि देखो देखो तुम्हारी ज़मीन छीनी जा रही है। तुम्हें तो बेघर कर दिया जाएगा। लेकिन अब धीरे धीरे ही सही लेकिन भ्रमित करने वाले मौलानाओं की पोल खुलती जा रही है। मौलानाओं की पोल खोलने के साथ साथ कुछ लोग इस दिशा में भी काम कर रहे हैं कि जहां जहां अवैध तरीक़े से कोई मज़हबी ढांचा खड़ा किया गया उसे गिराया जाये।
इसी कड़ी में सोशल एक्टिविस्ट प्रीत सिरोही की नज़र मंगोलपुरी की मस्जिद पर थी जिसे वो सबूतों के साथ अवैध तरीक़े से बना हुआ बता रहे थे। NMF News के साथ बातचीत में उन्होंने सबूत दिखाये भी थे और खुलासा किया था कि जल्द ही वो तोड़ी जाएगी। लीजिये बातचीत के कुछ दिन बाद ही मंगोलपुरी से खबर आई है कि पूरी रात इस मस्जिद पर बुलडोजर चला है और अवैध अतिक्रमण को पूरी तरह से हटा दिया गया है। इसी का एक वीडियो शेयर करते हुए प्रीत सिरोही ने लिखा- लगता है पूरी रात जारी रहेगी तोड़फोड़? ये ताक़त है आप की जो आज कमेटी तोड़ रही। मस्जिद खड़े रहना आप मेरे साथ मैं लड़ता रहूँगा। अवैध मुहम्मदी जामा मस्जिद मंगोलपुरी अतिक्रमण
दूसरे ट्वीट में प्रीत सिरोही ने लिखा- तोड़फोड़ फिर से शुरू कर दी मस्जिद कमेटी अपने आप तोड़ कर हटा रही है। फ़ोर्स लगी हुई है पूरे मंगोलपुरी में । अहंकार अतिक्रमण गिर रहा है शांति बनाये रखें। तीसरे ट्वीट में प्रीत लिखते हैं- ध्यान से सुनें और एकजुट हो जाए।अवैध मुहम्मदी जामा मस्जिद मंगोलपुरी केमेटी खुद मस्जिद तोड़ने का ड्रामा किया और फोटो वीडियो बना की हम ने अतिक्रमण ख़ुद हटा लिया। मेरी अपील है धर्य शांति रखे। सोमवार को गिराने के ऑर्डर है दिल्ली हाई कोर्ट के और गिरेगी 11/11/2024। मेरे साथ खड़े रहना एक एक इंच ख़ाली होगी। एक और ट्वीट में प्रीत ने लिखा- क्या कहा था मैंने अवैध मुहम्मदी जामा मस्जिद मंगोलपुरी केमेटी खुद मस्जिद तोड़ रही है।कल तक दावा करते थे ज़मीन हमारी है। सोमवार को गिराने के ऑर्डर है दिल्ली हाई कोर्ट के अपने इन ट्वीट्स के साथ प्रीत सिरोही ने जो वीडियो शेयर किया है वो भी देख लीजिये।
बहरहाल, जिस मस्जिद को अवैध बताकर तोड़ने का दावा कर रहे थे प्रीत सिरोही उसने तोड़ने का काम शुरु हो चुका है, बाकि NMF News से बात करते हुए प्रीत सिरोही ने इसी Y Block मस्जिद को लेकर क्या जानकारी दी थी वो भी आपको जाते जाते सुनवाते हैं।