पत्रकार ने Yogi के मंत्री से ऐसा सवाल पूछा की भिनभिनाया और भाग गया
योगी के मंत्री गिरीश यादव पत्रकार पर ऐसे भड़के की खुलेआम धमकी दी और कहा तुम्हे सही कर दूंगा मैं ,वो भी सिर्फ इसलिए की पत्रकार ने मंत्री गिरीश यादव से भ्रष्टाचार पर सवाल पूछ लिए और सवाल पूछते ही ऐसे तमतमाए मंत्री की भाग खड़े हुए ।
यूपी के जौनपुर में बीजेपी सदस्य्ता अभियान को लेकर Yogi के मंत्री गिरीश यादव PRESS CONFRENCE कर रहे थे ,इसमें बीजेपी सरकार की बड़ी योजना नमामि गंगे परियोजना पर पत्रकारों द्वारा मंत्री से तीखे सवाल पूछे गए ,राज्य मंत्री गिरीश यादव से पूछा गया की नमामि गंगे परियोजना जिसमे विकास के सभी काम और शीतला चौकिया धाम में फिर से पर्यटन विभाग की तरफ से कई करोड़ रुपये सुंदरीकरण के लिए दिए गए ।
जिसको लेकर एक पत्रकार ने तीखे सवाल मंत्री से पूछ लिए ,तो मंत्री जवाब देते है गोमती नदी पर रिवर फ्रंट का इतना बढ़िया काम हो रहा है ।लेकिन मीडिया के लोगों ने लोगों ने इस विकास को दिखाया ही नहीं ।और इस विकास में कितने करोड़ो खर्च हुए आप लोग दिखाते नहीं ऐसे कामों को ये मंत्री गिरीश यादव ने पत्रकार से कहा ।
साथ ही कहा की चौकिया धाम पर विकास और इसको लेकर भी बड़ा फंड मैंने खुद दिया है ,इतना पैसा कभी नहीं लगा ना दिया गया जितना दिया गया है ,70 साल का इतिहास उठाकर देख लो अगर इतना विकास हुआ हो तो ,आगे मंत्री गिरीश यादव बोले आज देखो सड़कें कितनी बन रही है ,रिंग रोड बन रहा है ,तो इसी बीच मंत्री के पास में बैठे कुछ नेता कहते है ये PRESS CONFRENCE सदस्य्ता अभियान के लिए बुलाई गई है ना की आपके दूसरे मुद्दें पर सवाल पूछने के लिए ,इसी बीच मंत्री बोलते है बीजेपी का सदस्य्ता अभियान शुरू हो चूका है और हमे उम्मीद है की बीजेपी के इस अभियान से कई लोग जुड़ेंगे
फिर कॉन्फ्रेंस समाप्त होने लगी तो मंत्री जी से फिर तीखे सवाल पूछे गए तो मंत्री जी भिनभिनाने लगे भड़क गए कुर्सी से उठ गए धमकी दे डाली एक निजी चैनल के पत्रकार को और कहा मैं ठीक कर दूंगा तुमको तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई ,पत्रकार भी चुप नहीं बैठे उन्होंने भी कह दिया आपको भी सही कर देंगे हम एक मंत्री होकर ऐसी भाषा का उपयोग मत कीजिये आप ,फिर आसपास में खड़े पत्रकारों और नेताओं ने ये मामला शांत करवाया और मंत्री जी भिनभिनाते हुए बाहर निकल गए।