Advertisement

यूपी में सबसे ख़ौफ़नाक Encounter , दहशत में लोग, सन्न रह गई पुलिस

ये बदमाश मुख्तार अंसारी गैंग का शार्प शूटर था जिसे ढेर कर दिया गया है। अपराधी का नाम पंकज यादव बताया जा रहा है।
यूपी में सबसे ख़ौफ़नाक Encounter , दहशत में लोग, सन्न रह गई पुलिस
Encounter : उत्तरप्रदेश में एक बार फिर ऐसा Encounter  हुआ है जिसकी गूंज दूसरे राज्यों में भी सुनाई दे रही है। UP STF ने तत्परता दिखाते हुए एक लाख के ईनामी बदमाश को ठोक डाला है। ये बदमाश मुख्तार अंसारी गैंग का शार्प शूटर था जिसे ढेर कर दिया गया है। अपराधी का नाम पंकज यादव बताया जा रहा है। जानकारी ये भी मिल रही है कि पंकज यादव मुख्तार के अलावा शहाबुद्दीन और मुन्ना बजरंगी के लिए भी बतौर शार्प शूटर काम कर चुका था।

जहां एक तरफ़ उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या में थे तो वहीं दूसरी तरफ़ बुधवार सुबह सुबह लगभग 5.20 ये मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ इतनी खतरनाक थी कि STF के डिप्टी एसपी धर्मेश शाही की टीम ने पंकज यादव को मार गिराया। दरअसल पहले पंकज गोली लगने से घायल हुआ था, लेकिन जैसे ही उसे अस्पताल में भर्ती कराया वहां उसने दम तोड़ दिया, डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिस गैंगस्टर को UP STF ने मार गिराया, उसके बारे में जान लीजिए।

पंकज यादव पर हत्या, डकैती, रंगदारी और लूट समेत लगभग 40 से ज़्यादा मामले दर्ज थे। पंकज की उम्र 32 साल थी और वो यूपी के मऊ के ताहिरापुर का रहने वाला था। पंकज यादव पर कई पुलिसकर्मियों की हत्या का भी आरोप था। पुलिस को पंकज के पास से एक पिस्टल, एक रिवॉल्वर, कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद हुई है।

ये एनकाउंटर ऐसे वक़्त में हुआ जब योगी आदित्यनाथ अयोध्या में दो दिवसीय दौरे पर हैं और हार के मंथन के साथ साथ आने वाले उपचुनावों में जीत का दम भर रहे हैं। वैसे आपको बता दे ये कोई पहला एनकाउंटर नहीं जो यूपी में हुआ हो बल्कि ऐसे ही ना जाने कितने एनकाउंटरों से यूपी के माफ़िया दहशत में है। योगी की एनकाउंटर नीति पर सवाल उठाने वालों को हाल ही में सीएम ने यूपी विधानसभा चुनावों में कैसे जवाब दिया था उस बयान के साथ आपको छोड़कर जा रहे हैं।
Advertisement

Related articles

Advertisement