Advertisement

रूस-यूक्रेन के बीच चल रही जंग के बीच अपनी सुरक्षा लेकर कीव पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने जेलेंस्की से की मुलाक़ात

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूक्रेन की राजधानी कीव पहुँच चुके है। लगभग 10 घंटे ट्रेन का सफ़र पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारी सुरक्षा व्यवस्था के साथ कीव पहुंचे
रूस-यूक्रेन के बीच चल रही जंग के बीच अपनी सुरक्षा लेकर कीव पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने जेलेंस्की से की मुलाक़ात
रूस-यूक्रेन में ढाई साल से जारी भीषण जंग के बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी पोलैंड की यात्रा पूरी करने के बाद भारी भरकम सुरक्षा व्यवस्था के साथ यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंच चुके हैं। कीव शहर के रेलवे स्टेशन पहुंचने पर एक तरफ़ जहां भारतीय समुदाय के लोगों ने PM मोदी का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया तो वही दूसरी तरफ़ राष्ट्रपति जेलेंस्की ने भी प्रधानमंत्री का स्वागत करते हुए उन्हें गले लगाया। यूक्रेन की यात्रा से पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि वह रूस-यूक्रेन के बीच जारी संघर्ष का शांतिपूर्ण समाधान लेकर यूक्रेनी नेताओं संग बातचीत करते हुए अपने विचार सांझा करेंगे। 

रूस को भी मोदी से उम्मीद 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूक्रेन के नेशनल म्यूज़ियम पहुंचे जहां उन्होंने जंग में मारे गए बच्चों को अपनी श्र्द्धांजलि दी। इसके साथ PM मोदी का राष्ट्रपति जेलेंस्की ने स्वागत किया। PM मोदी ने भी जेलेंस्की को गले लगाकर उनका अभीवादन किया।बताते चले कि वर्ष 1991 में यूक्रेन के स्वतंत्र होने के बाद से यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यूक्रेन की पहली यात्रा है और ये यात्रा भी ऐसे समय में है युद्ध की स्थिति है। इस बीच रूस की आधिकारिक मीडिया आरटी ने भी मोदी और जेलेंस्की के बीच संभावित वार्ता को लेकर ट्वीट किया है। RT के मुताबिक़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूक्रेन दौरे के दौरान युद्ध में शांति लाने का प्रयास कर रहे हैं। बता दें कि अभी 6 हफ्ते पहले ही पीएम मोदी ने रूस की भी यात्रा की थी। इसके बाद अब वह यूक्रेन में हैं। ऐसे वक्त में पूरी दुनिया की निगाह भारत के सकारात्मक क़दम पर है। 

कई मुद्दों को लेकर यूक्रेन पहुँचे मोदी 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगभग 7 घंटे के लिए यूक्रेन पहुंचे है, जहाँ PM मोदी यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ कई मुद्दों पर वार्ता करेंगे। जिसमें प्रधानमंत्री द्विपक्षीय और बहुपक्षीय पर बातचीत के साथ-साथ भारत-यूक्रेन के बीच अहम दस्तावेज़ों पर हस्ताक्षर भी होंगे। ख़बरों की माने तो इस दौरान PM मोदी जेलेंस्की के साथ युद्ध विराम को लेकर भी चर्चा कर सकते है क्योंकि इससे पहले रूस के राष्ट्रपति पुतिन से भी इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बातचीत की थी। 


ग़ौरतलब है कि रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते यूक्रेन में हवाई जहाज़ का संचालन पूरी तरह से फ़िलहाल बंद है। इस कारण PM मोदी ने रेल फ़ोर्स 1 से 10 घंटे का सफ़र कर अपने SPG के जवानों और सुरक्षाकर्मियों के साथ यूक्रेन की राजधानी कीव पहुँचे है। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन समेत अन्य कई नेता भी ट्रेन का सफ़र कर यूक्रेन पहुँचे थे। 


Advertisement

Related articles

Advertisement