Yogi के जिस आदेश को Supreme Court ने रोक, वो आदेश Bageshwar Dham में होगा लागू
Yogi सरकार के Name Plate वाले आदेश पर विपक्ष हायतौबा मचाने लगा और ये मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया जिसने योगी सरकार के इस आदेश पर ही अंतरिम रोक लगा दी । जिसके बाद यूपी में तो नेम प्लेट लगाने का मामला रुक गया लेकिन अब बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री ने एक ऐसा ऐलान कर दिया जिससे कट्टरपंथियों की सीने में आग लग जाएगी !
Yogi Adityanath : उत्तर प्रदेश की सत्ता संभाल रहे Yogi Adityanath ने शिव भक्तों की सहूलियत के लिए आदेश दिया था कि कांवड़ यात्रा वाले रूट पर जितने भी दुकानदार हैं। सभी को अपनी दुकानों पर खुद का नाम लिखना होगा। लेकिन सरकार के इस फैसले पर विपक्ष हायतौबा मचाने लगा। और ये मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया। जिसने योगी सरकार के इस फैसले पर ही अंतरिम रोक लगा दी। जिसके बाद यूपी में तो नेम प्लेट लगाने का मामला रुक गया। लेकिन अब बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री ने एक ऐसा ऐलान कर दिया। जिससे कट्टरपंथियों की सीने में आग लग जाएगी।
दरअसल योगी सरकार ने कांवड़ यात्रा वाले रास्ते पर पड़ने वाले दुकानदारों को दुकानों पर अपना नाम लिखने का एक आदेश दिया था। जिसे हिंदू हो या मुसलमान। हर दुकानदार को मानना था। लेकिन इसके बावजूद सुप्रीम कोर्ट ने योगी सरकार के इस आदेश पर अंतरिम रोक लगा दी थी। जिससे यूपी में तो फिलहाल नेम प्लेट का मामला ठंडा पड़ गया। लेकिन अब पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश में योगी के इस फैसले की धमक सुनाई दे रही है। क्योंकि जिला छतरपुर में स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अब योगी के इस फैसले पर बड़ा ऐलान कर दिया है। अब से बागेश्वर धाम के जितने भी दुकानदार हैं। सभी दुकानदारों को अपनी दुकानों पर खुद के नाम की
नेम प्लेट मामले पर मचे घमासान के बीच धीरेंद्र शास्त्री ने एक बयान में कहा । "बागेश्वर धाम में जितने भी स्टॉल लगाने वाले, चाय बेचने वाले, माला और प्रसाद की दुकान लगाने वाले हैं उन्हें हमारी आज्ञा है कि सभी दुकानदार अपनी दुकान के बाहर नेम प्लेट जरूर लगाएं जिससे ये पता लगे कि राम वाले कौन हैं और रहमान वाले कौन हैं, हमें ना राम से दिक्कत है ना रहमान से दिक्कत है हमें कालनेमियों से दिक्कत है इसीलिये नाम बताने में कोई दिक्कत नहीं है, आप जो हो वो अपनी नेम प्लेट पर बाहर टांग दो ताकि आने वाले श्रद्धालुओं का धर्म भ्रष्ट ना हो"
योगी सरकार के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने भले ही अंतरिम रोक लगा दी हो। लेकिन धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने जरूर बागेश्वर धाम परिसर में सख्ती के साथ ये नियम लागू करने का फरमान सुना दिया है। और जो लोग ये आदेश नहीं मानेंगे। उन्हें सख्त कार्रवाई की चेतावनी देते हुए धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा। " ये हमारी आज्ञा है कि 10 दिन के अंदर अपनी दुकानों पर नेम प्लेट टंगवा लें नहीं तो इसके बाद धाम समिति की ओर से कानून को साथ में लेकर विधिक कार्रवाई की जाएगी"
बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री का ये बयान बता रहा है कि वो फिलहाल इस मामले में बैकफुट पर आने वाले नहीं हैं। अगर उन्होंने आदेश दे दिया है। तो फिर बागेश्वर धाम में जितने भी दुकानदार हैं। सभी को उनका आदेश मानना ही होगा। और जो नहीं मानेगा। उसके खिलाफ कानून के दायरे में रह कर धाम समिति एक्शन भी लेगी।आपको बता दें।
यूपी में योगी सरकार ने तो कांवड़ियों की सहूलियत के लिए नेम प्लेट लगाने का आदेश दिया था। वो भी सिर्फ सावन के महीने तक। लेकिन यहां तो धीरेंद्र शास्त्री योगी से भी दो कदम आगे निकल गये। और बागेश्वर धाम के दुकानदारों को हमेशा के लिए अपनी दुकान पर नेम प्लेट लगाने का आदेश दे दिया। और इस आदेश की वजह के बारे में उन्होंने बताया कि।हमें ना राम से दिक्कत है ना रहमान से दिक्कत है हमें कालनेमियों से दिक्कत है। यही वजह है कि उन्होंने दुकानदारों को नेम प्लेट लगाने का आदेश दिया।