रेल मास्टर ने पत्नी को बोला OK , पालक झपकते ही चली गई नौकरी !
विशाखापट्टनम का रहने वाला एक शख्स ड्यूटी के दौरान एक फ़ोन पर बीवी से बात कर रहा था और दूसरे हाथ में ऑफिस के स्टेशन मास्टर का फ़ोन था , पत्नी से झगड़ा चल रहा था, पत्नी ने कहा घर आकर बात करना पति ने कहा OK , लेकिन दूसरे हाथ में जो फ़ोन था उसमे स्टेशन मास्टर को लगा की OK उनको बोला है इसलिए उन्होंने ट्रैन को रवाना करने का सिग्नल दे दिया और गाड़ी जिस रुट पर गई वो रुट बैन था और इसी वजह से रेलवे को 3 करोड़ का नुकसान हो गया