Mukhtar Ansari की मौत की वजह आई सामने, रिपोर्ट Akhilesh को परेशान कर देगी !
माफिया मुख्तार अंसारी की मौत की वजह का खुलासा हो गया है। मजिस्ट्रियल जांच रिपोर्ट में मौत की सच्चाई सामने आ गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि मुख्तार की मौत जहर की वजह से नहीं बल्कि हार्ट अटैक से हुई थी। इस दुनिया से जाने के बाद से ही सरकार को इस मामले में घेरा जा रहा है और साज़िश का आरोप लगाया जा रहा है। लेकिन अब इस जांच रिपोर्ट के बाद सपा को करारा झटका लगा है।
यूपी का माफिया, यूपी का डॉन जिसकी तुंती बजती थी। उसकी अचानक मौत ने यूपी में तहलका मचा दिया। हम बात कर रहें है मुख्तार अंसारी की, माफिया Mukhtar Ansari की। जिसकी मौत ने सपाईयों के दिल को चोट पहुंचा दी थी, सीने पर सांप लोटने लगा था। पूरा का पूरा सपाई खेमा माफिया मुख्तार की मौत पर इतना दुखी हो गया कि उन्होंने तो इसे सजेशन हत्या तक बता दिया। कहने लगे की जानबूझ कर साजिश के तहत माफिया को मौत के घाट उतारा गया है। मौत की वजह जानने के लिए इन्होंने उच्च स्तरीय जांच की मांग की। और अब मजिस्ट्रीयल जांच में जो खुलासा हुआ है। वो सपाईयों के मुंह पर तमाचे की तरह है।
दरअसल यूपी के माफिया मुख्तार अंसारी की मौत को लेकर हो रही सियासत पर Fullstop लग चुका है। मौत को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे। पर अब मेजिस्ट्रियल जांच रिपोर्ट सामने आ चुका है। जिसमें साफ साफ लिखा है। कि मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है। बांदा के जिलाधिकारी ने यूपी शासन को जांच रिपोर्ट भी सौंप दी है। माफिया की मौत के बाद परिवार और विपक्ष का कहना था कि जहर देकर मारा गया है। पर ये बात अब सरासर गलत साबित हो गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद एक नोटिस मुख्तार अंसारी के परिवार को भेज दिया गया है, लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया है। बता दें कि परिजनों को समय दिया गया है कि वो आपत्ति या कोई सबूत सौंपने का समय दिया है।
कुछ महीनों पहले जब मुख्तार की मौत हुई तो हमने देखा की किस तरह से अखिलेश यादव परेशान हो गए थे। दौड़ते भागते परिवार के पास पहुंचे थे औऱ अपनी राजनीतिक रोटी सेकने के लिए सरकार पर ही साजेशन मौत का आरोप मढ़ दिया था।
वहीं इस पूरी घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने सबके सामने ऐसी ऐसी बातो को रखा कि सभी ने तालिया पीटी। सीएम योगी ने बता दिया कि सपाईयों का असली चेहरा कैसा है।
खैर अब दूध का दूध और पानी का पानी हो गया है। माफिया मुख्तार के मरने की असली वजह सभी के सामने आ चुकी है। मेजिस्ट्रिसल रिपोर्ट में कह दिया गया है कि मौत हार्ट अटैक से हुई है। अब इस रोपोर्ट पर राजनीति कैसे गरमाती है। देखना अहम होगा।