यूपी में हार की वजह का हुआ पर्दाफाश, Survey में हुआ अहम खुलासा
लोकसभा चुनाव में यूपी में दूसरे नंबर में खिसकने के बाद भगवा पार्टी यानी की BJP को बड़ा झटका लगा है। इसी बीच एक सर्वे के जरिए यूपी में नतीजों को लेकर आम जनता से उनकी राय जानने की कोशिश की गई। सर्वे में बड़ा खुलासा हुआ जो काफी हैरान करने वाला है।
CM Yogi Adityanath : लोकसभा चुनाव में यूपी में दूसरे नंबर में खिसकने के बाद भगवा पार्टी यानी की BJP को बड़ा झटका लगा है। देश की राजनीति में अभी यूपी को लेकर चर्चाएं गर्म है। चर्चा है कि यूपी में CM Yogi Adityanath को कुर्सी से हटाने की चर्चा चल रही है। चर्चा ये भी है कि यूपी में सरकार और संगठन में ठनी हुई। इसके अलावा और भी कई चर्चा है जो लोगों के बीच हो रही है। इसी बीच एक सर्वे के जरिए यूपी में नतीजों को लेकर आम जनता से उनकी राय जानने की कोशिश की गई। सर्वे में बड़ा खुलासा हुआ जो काफी हैरान करने वाला है।
दरअसल C Voter और आजतक ने एक सर्वे किया था, इसमें कुछ सवाल जनता के सामने रखे गए थे ।
क्या यूपी में BJP सीएम योगी आदित्यनाथ को कुर्सी से हटाने वाली है ? लोकसभा चनाव में BJP को UP में नुकसान की वजह क्या है? इन सवालों के लिए जनता ने अपनी अपनी बातों को रखा। जो जवाब सामने आए वो चौंकाने वाले है।
दरअसल उत्तर प्रदेश में सभी 80 सीटों को जीतने का दावा करने वाली BJP सिर्फ 33 सीटों के साथ तीसरे नंबर पर खिसक गई। 29 सीटों के नुकसान की वजह जानने के लिए जब सर्वे में पुछा गया कि किस वजह से नुकसान हुआ है ? 49.3% लोगों ने बेरोजगारी औऱ महंगाई को जिम्मेदार ठहराया। 22% लोगों ने संविधान बदलने के आरोप को वजह बताया। 10% लोगों ने नेताओं और संगठन में राज्य की कमी को जिम्मेदार कहा।
इस सर्वे में ये भी जानने की कोशिश की गई कि आखिर यूपी में हार की वजह कौन है ? 28% जनता ने प्रदेश के नेताओं को जिम्मेदार ठहराया । 21% जनता ने केंद्रीय नेतृत्व पर ठीकरा फोड़ा । 18% लोगों ने BJP संगठन पर इसकी जिम्मेदारी डाल दी।
अयोध्या यानी की फैजाबाद सीट से हारना बीजेपी के लिए एक बड़े झटके के जैसा था। क्योंकि राम मंदिर का निर्माण हो चुका, रामलला मंदिर में विरमान भी हो चुके। ऐसे में सभी को भरोसा था की अयोध्या में BJP को कोई हरा नहीं सकता। लेकिन रिजल्ट ने सभी को मौन कर दिया। अयोध्या में हार की सबसे बड़ी वजह बनी OBC और दलित।
28% जनता ने माना कि OBC और दलितों की नाराजगी एक बड़ा फैक्टर है । 24% जनता का कहना है कि अखिलेश की PDA एक बड़ी वजह रही। 25% स्थानीय स्तर की नाराजगी भी अहम वजह है ।
सर्वे में एक औऱ अहम सवाल पुछा गया था कि क्या BJP यूपी की कुर्सी से योगी आदित्यनाथ को बेदखल करने की तैयारी कर रही है ? इसपर । 42% लोगों का जवाब 'हां' में रहा । 28.6% लोगों का जवाब रहा 'चर्चा चल रही है'। 20% का मानना है 'नहीं'।