Rahul Gandhi ने सुल्तानपुर में जिस चप्पल को लगाई थी हाथ, उसकी कीमत 10 लाख रुपये पहुंच गई, बदल गई रामचैत मोची की किस्मत
यूपी के सुल्तानपुर जिले में रामचैत की दुकान पर एक साधारण चप्पल की कीमत दो से पांच लाख रुपये तक लग रही है, जिससे लोग हैरान हैं। राहुल गांधी 26 जुलाई को सुल्तानपुर की कोर्ट में पेशी के लिए आए थे। यहां वे रास्ते में रामचैत की दुकान पर रुके. इस दौरान उन्होंने अपने हाथों से चप्पल और जूते की मरम्मत की थी।