भव्य होगा दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह, PM मोदी समेत कई दिग्गज रहेंगे मौजूद
दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह 20 फरवरी यानी गुरुवार को सुबह 11:00 बजे ऐतिहासिक रामलीला मैदान में होगा। हालांकि शपथ ग्रहण की तारीख और समय भले ही तय हो चुका हो लेकिन दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन होगा अभी इस पर सस्पेंस बरकरार है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम सामने आने के बाद दिल्लीवासियों को जिस पल का इंतजार था वह घड़ी अब आ चुकी है। दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह 20 फरवरी यानी गुरुवार को सुबह 11:00 बजे ऐतिहासिक रामलीला मैदान में होगा। हालांकि शपथ ग्रहण की तारीख और समय भले ही तय हो चुका हो लेकिन दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन होगा अभी इस पर सस्पेंस बरकरार है। दरअसल, बुधवार की शाम 6 बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक होने वाली है जिसमें विधायक दल के नेता के नाम की चर्चा के बाद नए मुख्यमंत्री के नाम पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी।
रामलीला मैदान में बने 3 मंच
दिल्ली में नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण के लिए अब 24 घंटे से भी कम का वक्त बचा है। ऐसे में भव्य तरीके से तैयारी की जा रही हैं। इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना, केंद्रीय मंत्री, बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री समेत एनडीए के बड़े नेता शामिल होंगे। इस शपथ ग्रहण समारोह के लिए तीन बड़े मंच रामलीला मैदान में बनाए गए है। जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के दिग्गज, नेता धर्मगुरु और कलाकार बैठेंगे। इसके अलावा 3000 लोगों के बैठने के लिए व्यवस्थाएं की गई है। वही फिल्मी सितारें जो इस समारोह में शामिल होने के लिए आएंगे, वो मंच के सामने वीवीआईपी घेरे में बैठेंगे। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एसपीजी ने पूरे रामलीला मैदान को टेकओवर कर लिया है।
दिल्ली की प्रगति का नया अध्याय शुरू होने जा रहा है। ‘विकसित दिल्ली शपथ समारोह’ के साथ ही हम सभी मिलकर दिल्ली में विकास की नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर होंगे।
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) February 19, 2025
आइए रामलीला मैदान, और इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनें !#ViksitDelhi pic.twitter.com/HJ6zoOl0dx
दिल्ली की प्रगति का नया अध्याय
शपथ ग्रहण समारोह से एक दिन पहले दिल्ली बीजेपी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर पोस्ट करते हुए लिखा "दिल्ली की प्रगति का नया अध्याय शुरू होने जा रहा है। 'विकसित दिल्ली शपथ समारोह' के साथ ही हम सभी मिलकर दिल्ली के विकास की नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर होंगे। आई रामलीला मैदान और इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनें।"
सीएम की रेस में कौन आगे ?
दिल्ली विधानसभा चुनाव का परिणाम सामने आने के बाद मुख्यमंत्री के नाम को लेकर तमाम प्रयास लगाए जा रहे थे लेकिन बीजेपी ने जब भी मुख्यमंत्री का नाम फाइनल करने में समय लिया तब तक सबको चौंकाती रही है लेकिन इस बार माना जा रहा है कि कुछ ऐसे चेहरे हैं जिनमें से कोई एक मुख्यमंत्री बन सकता है। जिनकी चर्चा सबसे ज्यादा चल रही है। इन नाम में प्रवेश वर्मा, रेखा गुप्ता, पवन शर्मा, मनजिंदर सिंह सिरसा, जितेंद्र महाजन, दुष्यंत गौतम शामिल है। हालांकि बीजेपी यूपी और राजस्थान के तर्ज पर दिल्ली में भी दो उपमुख्यमंत्री बना सकती है।
पीएम मोदी का स्वागत करेंगे झुग्गी के प्रधान
शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब ऐतिहासिक रामलीला मैदान पहुंचेंगे तब उनका स्वागत झुग्गी के प्रधानों से करवाया जाएगा। मंच पर क्लस्टर के प्रधान पीएम का स्वागत करेंगे। इस कार्यक्रम के जरिए बीजेपी दिल्ली के सभी 250 क्लस्टर में बड़ा मैसेज देने का प्रयास करेगी। मंगलवार की देर रात भाजपा पदाधिकारी की बैठक में यह कार्यक्रम तय हुआ है।
गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी का पिछले 27 सालों से चल रहा वनवास खत्म हुआ है। इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने प्रचंड बहुमत के साथ 48 सीटों पर मिली है। वहीं पिछले एक दशक से दिल्ली की कुर्सी पर कब्जा जमाए बैठी आम आदमी पार्टी महज 22 सीट और कांग्रेस शून्य पर सिमट गई।