सीएम योगी की धाकड़ चेतावनी से कांप गया पूरा देश !
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर अपना धाकड़ अंदाज दिखाया और चुनौती देते हुए कह दिया कि एक संत और एक योगी सत्ता का गुलाम नहीं होता। माना जा रहा है कि योगी ने ये संदेश विरोधियों के साथ साथ अपनी पार्टी को भी देने की कोशिश की है।