राज्यसभा सांसद Sudhanshu Trivedi के घर चोरी, विरोधियों ने कसा तंज
राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी के घर चोरी, विरोधियों ने कसा तंज
उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के राज में क़ानून व्यवस्था की चर्चा हर तरफ़ रहती है, क्योंकि जिस तरह अपराधियों, मफियाओं पर उनकी सरकार में लगाम कसी गई है वो काबिलेतारीफ है, लेकिन अब कुछ ऐसा हुआ है जिसकी वजह से विरोधियों उनपर तंज कस रहें हैं ।
दरअसल लखनऊ में चोरों के हौसले बुलंद हैं, लगातार चोरियों के मामल बढ़ते जा रहें हैं और हद तो तब हो गई जब इन चोरों ने BJP के राज्यसभा सांसद और तेज़तर्रार राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी के परिवार में ही चोरी करके प्रशासन के सामने परेशानी खड़ी कर दी, जी हां, लखनऊ के इंदिरा नगर में सुधांशु त्रिवेदी के बड़े भाई हिमांशु त्रिवेदी के घर में चोरी हो गई, जिसके बाद विरोधियों अब योगी सरकार पर तंज कस रहें हैं ।
हालांकि, हिंमांशु त्रिवेदी का ये घर पिछले कई महीनों से बंद था, और वो गोमती नगर में बने नए घर में शिफ्ट हो थे, लेकिन विरोधियों को इसके बाद सरकार और सुधांशु त्रिवेदी को घेरने का मौक़ा मिल गया, सोशल मीडिया पर विरोधी तरह तरह की बातें लिख रहें हैं ।
जैसे एक एक्स यूज़र ने लिखा, सुधांशु त्रिवेदी जी की सरकार है, इन्हीं के सरकार में कानून व्यवस्था का ये हाल है की चोर अब इन्ही के घर में चोरी कर ले गए ।
एक और यूज़र ने लिखा, बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी के घर चोरी जब इनका घर सुरक्षित नहीं तो आम जनता का क्या होगा ?
अरुण नाम के यूज़र लिखते हैं, बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी के बड़े भाई हिमांशु त्रिवेदी घर पर चोरी हो गयी है और सुधांशु जी रोज टीवी पर आकर दावा करते है कि चोर, गुंडे, बदमाश, माफिया उत्तर प्रदेश छोड़ चुके हैं।
एक यूज़र ने सीएम योगी आदित्यनाथ से पूछा, ये क्या हो रहा है, आपके राज्य में मंत्री के घर safe नही, बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी के घर में चोरी, यूपी पुलिस जांच में जुटी।
अब्दुल नाम के यूज़र ने लिखा, राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी के घर चोरी, लखनऊ में 3 महीने से बंद था मकान, बड़े भाई पहुंचे तो ताला टूटा मिला।
तो कुछ इस तरह से लोगों ने कमेंट करके योगी सरकार की क़ानून व्यवस्था पर सवाल उठाया और जमकर आलोचना की, जिसके बाद प्रशासन नए इस पूरे मामले की जांच करने के लिए तुरंत टीमें बनाई और पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल करके चोरों को पकड़ने की कोशिश में लगी हुई, देखा होगा कि पुलिस को कब तक सफलता मिलती है, फ़िलहाल अभी जिस तरह से बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी के भाई के घर चोरी होने के मामले को मुद्दा बनाकर विरोधियों योगी सरकार पर तंज कस रहें है और यूपी की क़ानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहें है ।