जम्मू - कश्मीर में राहुल - उमर में पड़ी फूट, भयंकर भड़के अब्दुल्ला ने राहुल को दी सलाह
जम्मू कश्मीर में चुनाव प्रचार को लेकर उमर अब्दुल्ला राहुल गांधी पर भड़के और कहा राहुल गांधी लगातार कश्मीर पर फोकस कर रहे है कश्मीर में प्रचार कर रहे है , कांग्रेस के लिए कश्मीर इतना ज़रूरी नहीं है , जितना जम्मू ज़रूरी है लेकिन मुझे उम्मीद है की वो अब कश्मीर की एक सीट पर प्रचार करने के बाद अब जम्मू पर फोकस करेंगे क्यों की ज़्यादा सीट शेयरिंग हमारी जम्मू में कांग्रेस के साथ हुई है