Advertisement

बिहार में इंडिया गठबंधन में पड़ गई दरार, भाजपा नेता दिलीप जायसवाल का दावा

बिहार बीजेपी प्रदश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का बयान,राजद अपनी ही सहयोगी पार्टी कांग्रेस का सफाया करने में जुटी थी, जिसे कांग्रेस भांप गई है. कांग्रेस के नेता राहुल गांधी भी इसके संकेत दे चुके हैं.

बिहार में इंडिया गठबंधन में पड़ गई दरार, भाजपा नेता दिलीप जायसवाल का दावा
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक माहौल पूरी तरह से तैयार हो चुकी है. चुनाव में अपनी सत्ता को काबिज कराने के लिए सत्तारूढ़ एनडीए से लेकर विपक्ष की इंडिया महागठबंधन में शामिल सभी दल अपनी-अपनी रणनीति के साथ चुनावी बिसात बिछाने में जुटे है. ऐसे में अगर बात बीजेपी की करें तो पार्टी पूरी तरह से चुनावी मोड में है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर गृहमंत्री अमित शाह समेत केंद्र के दिग्गज नेताओं का अब बिहार में धुआंधर दौरा हो रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को  केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान एक दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे है. 


राजद से सतर्क हुई कांग्रेस 

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 24 अप्रैल को मधुबनी जाने वाले है. पीएम मोदी की प्रस्तावित यात्रा को लेकर शिवराज सिंह प्रदेश कार्यालय में बैठक पार्टी पदाधिकारियों संग बैठक कर तैयारियों की समीक्षा करेंगे. वही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने मीडिया से बात करते हुए एक बार फिर विपक्ष पर निशाना साधा है.  कांग्रेस 243 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी को लेकर भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस अब राजद से सचेत और सतर्क हो गई है. राजद अपनी ही सहयोगी पार्टी कांग्रेस का सफाया करने में जुटी थी, जिसे कांग्रेस भांप गई है. कांग्रेस के नेता राहुल गांधी भी इसके संकेत दे चुके हैं.


कांग्रेस ने भी दिए कई संकेत 

बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी अपनी जमीनी पकड़ को मजबूत करने का भरसक प्रयास कर रही है. बीते दो महीनों में राहुल गांधी का बिहार में तीन बार अब तक दौरा हो चुका है. इसके आलवा कांग्रेस ने अपने अधिवेशन में पप्पू यादव को आमंत्रित किया, राज्य में कन्हैया कुमार को आगे किया है। जो पलायन रोको-नौकरी दो यात्रा निकाले जिसमें राहुल गांधी भी शामिल हुए थे, वही इससे पहले कांग्रेस ने इस बात का ऐलान किया कि वो बिहार चुनाव महागठबंधन के तहत लड़ेंगे लेकिन पार्टी ने गठबंधन के नेता तेजस्वी को अभी स्वीकार न करते हुए राज्य की सभी 243 सीटों पर तैयारी कर रही है.  


बताते चले कि  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 24 अप्रैल को मधुबनी में आगमन हो रहा है। वह यहां एक रैली को संबोधित करेंगे. इसमें मधुबनी जिला के अलावा आसपास के सीतामढ़ी, शिवहर, दरभंगा, सुपौल, सहरसा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, अररिया जैसे जिलों के लोग भाग लेंगे. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर इन सभी 10 जिलों के सभी सांसद, विधायक, बिहार सरकार के मंत्री और एनडीए घटक दल के सभी पांच दलों के प्रदेश अध्यक्ष के अलावा, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, सांसद संजय झा, बिहार के दोनों उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा जैसे सभी नेता इस समीक्षा बैठक में मौजूद रहेंगे. 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें