सीएम पद के लिए आप में हो रहा बवाल , फंस गए Kejriwal
अरविन्द केजरीवाल के इस्तीफे की घोषणा के बाद आप में भगदड़ मच गई है ,आतिशी से लेकर सौरभ भरद्वाज और सिसोदिया से लेकर राघव चड्डा तक आप में सीएम पद को लेकर भयंकर लड़ाई चल रही है ,ऐसे में सीएम केजरीवाल किसे सीएम बनाएंगे ये तो दो दिन के बाद ही तय होगा लेकिन केजरीवाल अपनी पत्नी सुनीता को ही दिल्ली का सीएम बनाएंगे ये लगभग तय है ,दिल्ली की सीएम कुर्सी को लेकर आप और बीजेपी के प्रवक्ताओं में खूब बहस हो रही हो रही है आप भी देखिये ।