इन तीनों की DNA एक ही है... मंच पर से एक बार फिर दहाड़े सीएम योगी आदित्यनाथ
बाबर के एक सिपहसालार ने 500 वर्ष पहले जो काम श्री अयोध्या धाम में किया था, संभल में किया था और जो काम आज बांग्लादेश में हो रहा है, तीनों का DNA एक है... ये बयान योगी आदित्यनाथ का है। जानिए क्या है पूरी बात
जो राम का नहीं वो हमारे किसी काम का नहीं। इसी धाकड़ बयान के साथ अयोध्या धाम के रामायण मेला में हिंदुत्व का चेहरा और सनातनियों के नेता योगी आदित्यनाथ ने दहाड़ लगाई है। उन्होंने मंच से ऐसी ऐसी बात कही जिसे सुनकर कट्टरपंथी कांप उठेंगे। राम का नाम लेकर उन्होंने विरोधियों को भी बता दिया की जो राम का नहीं वो किसी काम का नहीं।
राम के साथ देशवासियों की आस्था जुड़ी है। योगी आदित्यनाथ इसी आस्था को समझते है। विपक्ष हमेशा ही राम के नाम पर लोगों की आस्था से खिलवाड़ करता आया है। हाल के दिनों में विपक्ष जाती को लेकर खुब छाती पीट रही है। हिंदुओं को जाती में न बंटने के लेकर योगी आदित्यनाथ पहले ही बंटेगें तो कटेंगे का संदेश दे चुके है। अब इस बार फिर राम के बारे में बताते बताते योगी आदित्यनाथ ने विरोधियों को रगड़ कर रख दिया। उन्होंने कहा कि बाबर के एक सिपहसालार ने 500 वर्ष पहले जो काम श्री अयोध्या धाम में किया था, संभल में किया था और जो काम आज बांग्लादेश में हो रहा है, तीनों का DNA एक है।
खैर ये पहले बार तो है नहीं कि योगी आदित्यनाथ ने विरोधियों को तगड़ा जवाब दिया है। फिलहाल इस वीडियो में बस इतना ही जाते जाते छोड़े जाते है आपको योगी आदित्यनाथ के पूरे बयान के साथ उसे सुनिए और उसपर अपनी राय बताईये।