क्यों रुका बांग्लादेशी सीमा पर दीवार खड़ी करने का काम, Amit Shah ने किया बड़ा खुलासा !
Modi सरकार ने अवैध बांग्लादेशियों को भारत में घुसने से रोकने के लिए तगड़ा प्लान बनाया तो पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने ही कैसे अड़ंगा लगाने का काम किया, इस बात का खुलासा जब गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में किया तो पूरा देश सुनकर दंग रह गया !

बात चाहे अवैध बांग्लादेशियों की हो। या फिर अवैध रोहिंग्याओं की। भारत में घुसपैठ एक बड़ी समस्या रही है। जिसे अब तक कोई सरकार नहीं रोक पाई। और जब मोदी सरकार ने अवैध बांग्लादेशियों को भारत में घुसने से रोकने के लिए तगड़ा प्लान बनाया तो पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने ही कैसे अड़ंगा लगाने का काम किया। इस बात का खुलासा जब गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में किया तो पूरा देश सुनकर दंग रह गया।
दरअसल भारत में सबसे ज्यादा घुसपैठ किसी राज्य से होती है।तो वो पश्चिम बंगाल ही है। क्योंकि भारत-बांग्लादेश सीमा (नंबर्स हाईलाइट करना) । भारत की बांग्लादेश के साथ करीब 2216 किलोमीटर सीमा लगती है। इनमें से 1653 किलोमीटर लंबी सीमा पर फेंसिंग भी हो गई है। 563 किलोमीटर लंबी सीमा पर ही फेंसिंग का काम बाकी रह गया। 112 किलोमीटर लंबी सीमा तो ऐसी है जहां फेंसिंग करना संभव ही नहीं है।
और सबसे बड़ी बात तो ये है कि बांग्लादेश से सटी भारत की 450 किलोमीटर लंबी सीमा जो फेंसिंग करने के लिए रह गई है। वो उसकी फेंसिंग पता है क्यों नहीं हो पा रही है। पश्चिम बंगाल की ममता सरकार की वजह से। और ये बात खुद गृहमंत्री अमित शाह ने डंके की चोट पर पूरे देश को बताया।
गृहमंत्री अमित शाह ने भरी संसद में बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि खुद मैंने पश्चिम बंगाल सरकार को दस रिमाइंडर भेजे लेकिन सरकार फेंसिंग कराने के लिए भूमि नहीं दे रही है। और जब फेंसिंग करने जाते हैं तो सत्ताधारी पार्टी का कैडर आकर हुड़दंग करता है। धार्मिक नारे लगाता है।
बात यहीं तक सीमित नहीं थी। संसद में विपक्ष ने जब अवैध घुसपैठियों का मुद्दा उठाया तो फिर गृहमंत्री अमित शाह ने भी विपक्ष को कहीं का नहीं छोड़ा । और भरी संसद में डंके की चोट पर बताया कि कैसे पश्चिम बंगाल की ममता सरकार अवैध घुसपैठियों का आधार कार्ड बनवा रही है। और वही आधार कार्ड लेकर अवैध घुसपैठिये पूरे देश में घूम रहे हैं।
संसद में दहाड़ रहे गृहमंत्री अमित शाह ने तथ्यों के साथ पूरे देश को बता दिया क्यों बांग्लादेश से सटी भारत की सीमा पर फेंसिंग नहीं हो पा रही है। और कौन लोग हैं जो इन अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों पर मेहरबान होकर उनके आधार कार्ड से लेकर वोटर कार्ड तक बनवा रहे हैं। तो वहीं लंदन घूम रहीं सीएम ममता बनर्जी को इसी संसद से जवाब भी दे दिया कि साल 2026 में बंगाल विधानसभा चुनाव होगा और इसी चुनाव में कमल खिलेगा।जिसके बाद बांग्लादेश से सटी पूरी सीमा पर फेंसिंग लगा दी जाएगी।जिससे अवैध बांग्लादेशियों की घुसपैठ का परमानेंट इलाज हो जाएगा।