यूपी की वो 5 बड़ी मस्जिदें जो जिसपर हो रहा खूब विवाद
अजमेर का दरगाह शरीफ़ हो, दिल्ली का जामा मस्जिद हो, या फिर यूपी में संभल और बदायूं की जामा मस्जिद हो, हर जगह विवाद चल रहा है, हिंदू संगठनों ने जिस तरह से मस्जिदों को अवैध बताते हुए दावा ठोका है उसके बाद राजनीति भी खूब हो रही है, एक के बाद एक मस्जिदों के सर्वे की बात हो रही है, ऐसे में आज हम उत्तर प्रदेश की उन पाँच बड़ी मस्जिदों की बात करेंगे जो इस वक़्त विवादों में है और योगी राज में उन सबका सर्वे कराकर सच निकालने की तैयारी है
संभल की जामा मस्जिद
संभल की जामा मस्जिद का सर्वे कराने के लिए वकील विष्णु शंकर जैन ने याचिका दायर करते हुए ये कहा कि, ये हरिहर मंदिर है, जिसके बाद सेशन कोर्ट ने सर्वे का आदेश जारी कर दिया, हालांकि सर्वे के विरोध में खूब बवाल भी हुआ, जिसके बाद सीएम योगी ने आदेश दिया कि किसी भी दंगाई को बख्शा नहीं जाना चाहिए
बदायूं की जामा मस्जिद
बदायूं की जामा मस्जिद को नीलकंठ महादेव मंदिर होने का दावा किया गया है, साल 2022 में अखिल भारतीय हिंदू महासभा के मुकेश पटेल ने जामा मस्जिद के नीलकंठ महादेव मंदिर होने का दावा करते हुए याचिका दाखिल की थी, जिसकी सुनवाई लगातार चल रही है
मुजफ्फरनगर की मस्जिद
मुजफ्फरनगर जिले के रेलवे स्टेशन के ठीक सामने बनी एक मस्जिद को लेकर हिंदू शक्ति संगठन ने जांच की मांग थी, इसमें दावा किया गया है यह प्रॉपर्टी 'शत्रु संपत्ति' हैं, डेढ़ साल पहले मुजफ्फरनगर प्रशासन से लेकर लखनऊ तक इस मस्जिद को लेकर शिकायत करते हुए जांच की मांग की थी. इसके बाद इस मांग पर प्रशासन ने स्तरीय जांच के लिए टीम गठित की जिसमें पाया रेलवे स्टेशन के सामने बनी मस्जिद 'शत्रु संपत्ति' पर है, इस जामीन को गृह मंत्रालय ने 'शत्रु संपत्ति' घोषित कर दिया है
जौनपुर की अटाला मस्जिद
जौनपुर की मशहूर अटाला मस्जिद में मंदिर होने का दावा किया गया है, स्वराज वाहिनी एसोसिएशन ने जौनपुर कोर्ट में मुकदमा दायर किया है, याचिका में वहां पर पूजा का अधिकार दिए जाने की मांग की गई है, अटाला मस्जिद प्रशासन की तरफ से अब इस मामले के खिलाफ इलाहाबाद हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है, अब हाई कोर्ट को तय करना है कि जौनपुर की अदालत में मुकदमें की सुनवाई हो सकती है या नहीं
वाराणसी का ज्ञानवापी मस्जिद
हिंदू पक्ष का दावा है कि यहां पर भगवान विश्वेश्वर का ज्योर्तिलिंग था, जिसे तोड़कर औरंगज़ेब ने मस्जिद बनवाई थी, वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर अब तक सर्वे हो चुका है, कई मामले अदालत में हैं, ASI की रिपोर्ट के अनुसार, ज्ञानवापी मस्जिद पहले मौजूद एक पुराने मंदिर के अवशेषों पर बनी थी, रिपोर्ट में खंडित मूर्तियां और हिंदू साक्ष्य के प्रमाण मिले हैं
तो उत्तर प्रदेश की ये वो पांच बड़ी मस्जिद हैं, जिनपर विवाद चल रहा है और लगातार बवाल हो रहा है, कई मस्जिदों के मामले कोर्ट में हैं, कुछ मस्जिद में मंदिर होने के साक्ष्य मिले हैं, देखना होगा कि आगे इन मस्जिदों को लेकर क्या कुछ होता है