Advertisement

सीएम योगी के वो 5 बयान, जिसने राजनीती में मचाया तहलका

आज आपको योगी आदित्यनाथ के 5 ऐसे ही बयान सुनाएंगे, जो ये बताने के लिए काफ़ी हैं कि, उनका रसूख़ और भौकाल कैसा है
सीएम योगी के वो 5 बयान, जिसने राजनीती में मचाया तहलका
Yogi Adityanath जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री Yogi Adityanath बोलते हैं तो पूरी दुनिया सुनती है, वो मौजूदा दौर के सबसे फायरब्रांड नेता है, यही वजह है कि उनके ख़िलाफ़ रची गई हर एक साजिश नाकाम रही है, यही तो वजह है कि, जनता भी कहती है उत्तर प्रदेश की कुर्सी तभी ख़ाली होगी, जब देश को नए प्रधानमंत्री की जरुरत पड़ेगी, ऐसे में आज आपको योगी आदित्यनाथ के 5 ऐसे ही बयान सुनाएंगे, जिस शायद मोदी-शाह भी सुन चुके होंगे और केशव मौर्य, ब्रजेश पाठक भी। 


कोई माई का लाल बाल बांका नहीं कर सकता 
मुजफ्फरनगर में बोलते हुए योगी आदित्यनाथ ने माफियाओं को चेतावनी दी और कह दिया कि इन माफ़िया को कहीं का नहीं छोड़ेंगे 

न दंगा, न नमाज़, मैं हूं सीएम
अपने बयान के ज़रिए सीएम योगी ने बता दिया कि इन सात सालों में उन्होंने दंगा रोका, सड़क पर नमाज़ रोकी और दंगाई का राम नाम सत्य कर दिया । 

बेटी को छेड़ा तो छोड़ेंगे नहीं 
क़ानून जनता की रक्षा करेगा, लेकिन अगर किसी ने क़ानून को चैलेंज किया तो उसका हिसाब भी होगा, किसी ने बहन-बेटी को छेड़ा तो छोड़ेंगे नहीं। 

गुंडों की गर्मी शांत कर देंगे 
सीएम योगी के इस बयान की हमेशा चर्चा होती है, क्योंकि वो कहते हैं, चुनाव आते ही गुंडों को गर्मी चढ़ने लगी, लेकिन इनकी गर्मी हम शांत कर देंगे, पूरा देश देखेगा। 

माफ़िया को मिट्टी में मिला देंगे 
जिन माफ़ियों को समाजवादी पार्टी ने पाला उन माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे, किस गफ़लत में हो, सीएम योगी का ये बयान अतीक अहमद को लेकर था और उन्होंने विधानसभा में डंके की चोट पर ये बात कही थी। 

तो ये धाकड़ सीएम योगी आदित्यनाथ के वो पांच बयान रहे, जिसकी चर्चा समय समय पर होती रहती है, वैसे तो सांसद से लेकर सीएम बनने और उसके बाद भी सीएम योगी के ऐसे हज़ारों बयान है, जो ये बताने के लिए काफ़ी है कि, उनका तेवर कैसा है, यही वजह है कि, साज़िश रचवालों को सीएम योगी के भौकाल से टकराना नहीं चाहिए, क्योंकि जनता का कहना है यूपी में बाबा बा और बाबा ही रहेगा।
Advertisement

Related articles

Advertisement