राहुल को वो 5 बयान, जो बताते हैं कि वो हिंदू विरोधी हैं
राहुल गांधी के वो 5 बयान, जो हिंदुओं के विरोधी में रहें, सुनिए कब-कब उन्होंने हिंदू विरोधी बयान दिए
Rahul Gandhi : वो कभी हिंदुओं को हिंसक बताते हैं, कभी हिंदुओं को झूठा बोलते हैं, वो राम मंदिर के आंदोलन को हराने का घमंड करते हैं, कभी कहते हैं मंदिर में वो लोग जाते हैं जो लड़कियां छेड़ते हैं, हिंदुओं की शक्ति से लड़ना है, हिंदू और हिंदुत्व में फ़र्क़ होता है ।ऐसे न जाने कितने हिंदू विरोधी बयान Rahul Gandhi की तरफ़ से समय समय पर आते हैं रहते हैं, और फिर भी कांग्रेसी कहते हैं कि, राहुल गांधी हिंदुओं का कभी विरोध नहीं कर सकते हैं, लेकिन आज आपको 5 ऐसे बयान बताएँगे, जिससे पता चल जाएगी कि राहुल गांधी कितने बड़े हिंदू विरोधी हैं ।
हिंदू हिंसक होते हैं, असत्य बोलते हैं
सदन में नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद राहुल ने जिस तरह से हिंदुओं को हिंसक बताया को सबसे ताज़ा मामला है, कांग्रेसी कितना भी कह लें कि, राहुल ने हिंदुओं को हिंसक नहीं बताया, लेकिन सच यही है कि, राहुल ने बड़े शातिराना अंदाज में उदाहरण देकर अपनी बात कह कर एजेंडा भी सेट कर लिया और ख़ुद को पाक साफ़ बचाकर निकले को कोशिश भी, लेकिन सच यहीं है कि राहुल ने हिंदुओं को हिंसक कहा ।
राम मंदिर आंदोलन को अयोध्या में हरा दिया
लोकसभा चुनाव में INDIA ब्लॉक से सपा के उम्मीदवार अवधेश प्रसाद को फ़ैज़ाबाद सीट से जीत क्या मिली राहुल गांधी को लगने लगा कि उन्होंने राम मंदिर आंदोलन को अयोध्या में हरा दिया, सोचिए किस शातिराना अंदाज में राहुल गांधी यहां भी अपने ख़ास वोट बैंक को खुश करने के चक्कर में कारसेवकों के बलिदान को दरकिनार कर मुग़लों जैसी भाषा बोल रहें हैं, जबकि सच ये है कि, जब मंदिर बन गय तो आंदोलन की हार कैसे हुई ?
मंदिर में लड़कियां छेड़ने वाले जाते हैं
जो लोग मंदिर जाते हैं, मंदिर में जाकर मत्था टेकते हैं, जो आपको मां- बहन कहते हैं, वही लोग आपको बस में छेडते हैं, 2014 में राहुल का दिया बयान उनकी मानसिकता, सोच और हिंदुओं के प्रति नफ़रत को बख़ूबी दर्शाता है।
हिंदू शक्ति से लड़ना है।
राहुल चुनाव के दौरान कहते हैं हम लोग न एक दल के खिलाफ लड़ रहे हैं, न किसी एक व्यक्ति के खिलाफ लड़ रहे हैं, हिंदू धर्म में शक्ति शब्द होता है हम एक शक्ति से लड़ रहे हैं, राहुल गांधी को हिंदुओं की आस्था से भी दिक़्क़त है, इसीलिए वो हिंदुओं में भगवानों की शक्तियों से लड़ने की बात कर रहें है
हिंदू और हिंदुत्व में फ़र्क़ होता है।
राहुल गांधी कहते है, किसी सिख या मुस्लिम की पिटाई करना हिन्दू धर्म नहीं बल्कि हिंदुत्व है, जो हिंसक होते है वो हिंदुत्व को मानने वाले होते है, हिंदू और हिंदुत्व में फ़र्क़ है ।
ये तो महज़ राहुल गांधी के वो पांच बयान हैं जो उनकी सोच, उनकी मानसिकता और उनकी हिंदू विरोधी छवि दर्शाते है, राहुल गांधी बड़ी चालाकी से अपनी बातें उदाहरण देते हुए हिंदुओं को टार्गेट करके कह जाते हैं और फिर उनके प्रवक्ता,नेता और करीबी उनका बचाव करते हुए उन्हें हिंदूओं का समर्थक बताने लगते है।