लॉरेंस गैंग की तरफ़ से सोशल मीडिया के ज़रिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी और ओवैसी को दी गई धमकी !
लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ़ से कांग्रेस नेता राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के ज़रिए लॉरेंस बिश्नोई लगाकर धमकी भरा पोस्ट किया गया है।
मुंबई में बाबा सिद्दीक़ी की हत्या और अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की लगातार धमकी देने वाले लॉरेंस बिश्नोई इन दिनों लगातार चर्चा में है। इस बीच अब लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ़ से कांग्रेस नेता राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के ज़रिए लॉरेंस बिश्नोई लगाकर धमकी भरा पोस्ट किया गया है।
दरअसल, लॉरेंस बिश्नोई ने सिद्धू मूसेवाला, करणी सेना के प्रमुख, समेत सलमान खान के घर के बाहर फ़ायरिंग जैसी कई बड़ी घटनाओं की ज़िम्मेदारी लेकर लॉरेंस बिश्नोई लगातार सुर्ख़ियों में बना हुआ है। जिस तरह से उसका गैंग सक्रियता से जरायम की दुनिया में अपना प्रभाव बढ़ा रहा है। वो चिंता का विषय है। लगात्र गैंग पर लगाम लगाने के लिए कई राज्यों की पुलिस लगातार काम कर रही है। इस बीच जब एनसीपी नेता बाबा सिद्धिकी की हत्या के बाद सोशल मीडिया के ज़रिए लॉरेंस बिश्नोई की फ़ोटो के साथ पोस्ट करके कांग्रस नेता राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया तो कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने इसे गंभीरता से लिया है। वाराणसी में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने इस मामले को लेकर शहर के सिगरा थाने में तहरीर दी है। कार्यकर्ताओं ने धमकी देने वाले के ख़िलाफ़ मुकदमाँ दर्ज करने की मांग की है। सबसे बड़ी बात यह है कि इस पोस्ट में सिर्फ़ कांग्रेस नेता राहुल गांडी ही नहीं बल्कि AIMIM प्रमुख ओवैसी के लिए भी ऐसी ही बात कही गई है।
इस पूरे मामले को लेकर एनएसयूआई कार्यकर्ता ने बताया कि बुद्धादित्य मोहंती नामक एक यूजर ने सोशल मीडिया पर वायनाड के सांसद राहुल गांधी को लेकर एक पोस्ट किया गया है, जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है। इसके साथ ही पोस्ट में लॉरेंस बिश्नोई के फोटो के साथ-साथ उसका उसके द्वारा किए जा रहे कामों का बखान भी किया गया है। कार्यकर्ताओं ने कहा है की कांग्रेस नेता राहुल गांधी देश में हर वर्ग को साथ लेकर चल रहे हैं। संविधान की रक्षा के लिए आवाज़ उठा रहे है।आज भारत के युवाओं के लिए राहुल गांधी सबसे बड़ी उम्मीद बनकर उभरे है। ऐसे में उनके ख़िलाफ़ कोई ऐसी सोच रखेगा तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हमारी माँग है कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द FIR दर्ज किया जाए।